img-fluid

‘फ्रेंड्स’ फेम अभिनेता Matthew Perry का निधन, हॉट बाथ टब में डूबने से हुई मौत

October 29, 2023

वॉशिंगटन। टीवी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ (TV series ‘Friends’) में चैंडलर बिंग का किरदार निभाकर हर दिल को जीतने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी (actor matthew perry) के फैन्स के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है और 54 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि लॉस एंजिल्स में अपने घर पर हॉट टब में डूबने से उनकी मौत हो गई है।


हॉट बाथ टब में डूबने से हुई मौत
अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत हो गई है। टीएमजेड (TMZ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू की मौत हॉट बाथ टब में डूबने से हुई है। मैथ्यू के निधन पर अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं फैन्स और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रणवीर सिंह से लेकर कई अन्य सेलेब्स ने मैथ्यू को याद किया है और एक्स (ट्विटर पर) “Rest in Peace”, “RIP Legend” और #MatthewPerry ट्रेंड हो रहे हैं।

मैथ्यू का करियर
मैथ्यू का जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियम्सटाउन में हुआ था। मैथ्यू एक साल के थे, जब उनके पैरेंट्स का निधन हो गया था। ‘चार्ल्स इन चार्ज’से मैथ्यू ने बतौर बाल कलाकार करियर की शुरुआत की थी। मैथ्यू, ‘बेवर्ली हिल्स 90210’, ‘ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन’, ‘फूल्स रश इन’, ‘ऑलमोस्ट हीरोज’, ‘द होल नाइन यार्ड्स’, ’17 अगेन’ और ‘द रॉन क्लार्क स्टोरी’ में भी नजर आए। हालांकि उन्हें फेम सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से मिला। फ्रेंड्स की शुरुआत 22 सितम्बर 1994 को हुई थी और आखिरी एपिसोड 6 मई 2004 को टेलीकास्ट हुआ था। ‘फ्रेंड्स’ के कुल 236 एपिसोड के साथ दस सीजन टेलीकास्ट किए गए थे, जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है।

Share:

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Sun Oct 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । राजस्थान (Rajasthan)के हनुमानगढ़ जिले में सड़क हादसे (road accidents)में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत (Death)हो गई है। जजजदेर रात्रि को नोरंगदेसर(norangdesar) गांव के पास हुआ यह सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना पर हनुमानगढ़ एसपी और एसडीएम दुर्घटना स्थल पहुंचे है। हादसे के बाद मेगा हाई वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved