img-fluid

दोस्त ने साझा की गोल्ड मेडल जीतकर सुपरस्टार बने नीरज चोपड़ा की आदतें

August 10, 2021

 

नई दिल्ली। ओलंपिक (Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के साथ ही 23 साल के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) रातो-रात सुपरस्टार बन चुके हैं. सरकारें नीरज पर पैसा लुटा रही हैं. उन पर बॉलीवुड बायोपिक (bollywood biopic) बनने की सुगबुगाहटें शुरु हो चुकी हैं हालांकि नीरज के दोस्तों के लिए वे अब भी वैसे ही हैं और उनके एक दोस्त तो उनके साथ आज भी कमरा शेयर करने से डरते हैं.

एथलीट तेजस्विन शंकर (Athlete Tejaswin Shankar) ने कहा कि मेरी नीरज के साथ सबसे पहली मुलाकात साल 2015 में हुई थी. मुझे नहीं पता था कि वो लंबे बालों वाला शख्स कौन है. हमारी बात हुई और हमने एक दूसरे का नंबर ले लिया था. साल 2016 में हमारी असली बॉन्डिंग शुरू हुई थी. उस समय साउथ एशियन गेम्स (south asian games) चल रहे थे और हम वहां पर सबसे यंग एथलीट्स में शुमार थे. उन्होंने आगे कहा कि वो काफी अलग है. वो ओलंपिक मेडल जीतने के बाद भी कह रहा था कि उसे जोहानेस वेट्टर के लिए बुरा लग रहा है. अगर आप उसके दोस्त हैं तो वो आपको कभी ना नहीं कहेगा. एक बार उसने मुझसे कहा था कि कई लोगों ने उससे पैसा उधार लिया है लेकिन वो इन चीजों को लेकर बेपरवाह रहता है.

शंकर ने कहा कि साल 2016 में जब उसे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Championship) में गोल्ड मेडल मिला था तो मैं उस समय उसके साथ जेएसडब्ल्यू फेसिलिटी में वॉक कर रहा था. मैं जीत के बाद मिली प्राइज मनी और सरकारी जॉब को लेकर उससे सवाल कर रहा था लेकिन वो मेरे सवालों में दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहा था. मैंने उससे पूछा था कि आखिर माजरा क्या है? तुम मेरी बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे हो? उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद नीरज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तुम्हें पता है कि अगर मैं अपना ब्लॉक ठीक कर लूं तो मैं आसानी से अपने थ्रो में दो मीटर और जोड़ सकता हूं. मैंने जब नीरज की ये बात सुनी थी तो मुझे एहसास हो गया था कि इस शख्स के लिए दौलत और शोहरत मायने नहीं रखती. वो सिर्फ अपने आपको लगातार बेहतर बनाना चाहता है.

हालांकि शंकर आज भी उनके साथ कमरा शेयर करने से घबराते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने नीरज के साथ 15 दिनों तक बेंगलुरू में कमरा भी शेयर किया था और ये ना भूलने वाला अनुभव था. ईमानदारी से कहूं तो वो भले ही ओलंपिक चैंपियन हो लेकिन अब भी मैं उसके साथ कमरा शेयर करने से डरता हूं. वो दरअसल थोड़ा अव्यवस्थित है. उन्होंने आगे कहा कि  आप उसके कमरे में घुसोगे तो आपको कई तरह की चीजें देखने को मिलेगीं जो कॉलेज के बच्चों में देखने को मिलती हैं.  मसलन उसके कपड़े उसके बेड पर सूखते रहेंगे या फिर उसकी जुराबें कमरे में पड़ी हुई मिलेंगी. मैं उसे कुछ कहता नहीं था क्योंकि उसके साथ कमरा शेयर करना मेरे लिए बड़ी बात थी. हम फ्राइड राईस और मटका कुल्फी काफी पसंद करते थे.

शंकर ने बताया कि नीरज के साथ मेरी वीडियो गेम्स को लेकर भी हमारी काफी बात होती थी. वो पहले मिनी मिलिटिया गेम काफी खेलता था लेकिन अब उसे पब जी गेम का काफी शौक है. मैं अगली बार जब उससे मिलूंगा तो उससे पूछूंगा कि क्या अब उसने कोई गर्लफ्रेंड बनाई है या नहीं. मैं उसके गोल्ड मेडल से बेहद खुश हुआ था. आप यकीन नहीं करेंगे जब मुझे पता चला था कि उसने गोल्ड जीत लिया है तो मैंने जोश में 20 पुशअप्स मार दिए थे.   
 

Share:

Share Market : आज फिर हरे निशान पर खुला बाजार, 54 हजार के पार सेंसेक्स

Tue Aug 10 , 2021
नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.46 अंक (0.11 फीसदी) ऊपर 54,461.31 के स्तर पर खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.55 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved