img-fluid

रात में बार-बार पेशाब जाना इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण, आप भी जरूर जान लें

November 23, 2021

नई दिल्‍ली। कई लोगों को अक्सर आधी रात में बार-बार बाथरूम जाने की जरूरत पड़ती है। इस कंडीशन को नोक्टूरिया (Nocturia) भी कहते हैं जो एक गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार रात में बार-बार पेशाब आना प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer) का एडवांस स्टेज हो सकता है और इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

नोक्टूरिया क्यों है खतरनाक-
अमेरिका के नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, रात में बार-बार पेशाब आना मूत्रमार्ग में बढ़ते ट्यूमर की वजह भी हो सकता है। ऐसा प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेडिएशन के साइड इफेक्ट (side effect) की वजह से भी हो सकता है। NHS की वेबसाइट के अनुसार, ‘आमतौर पर प्रोस्टेट कैंसर के कोई भी लक्षण तब तक नहीं दिखाई देते हैं जब तक कि ये बढ़ ना जाए और इसकी वजह से यूरिन वाली ट्यूब पर भी दबाव पड़ता है। दिन की तुलना में रात में बार-बार बाथरूम (Bathroom) जाना प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों में शामिल है।

क्या होता है प्रोस्टेट-



प्रोस्टेट एक छोटी सी ग्रंथि होती है, जो केवल पुरुषों में होती है। यह पुरुषों के मूत्रमार्ग के पास होती है। मुख्यतौर पर प्रोस्टेट एक तरल पदार्थ का उत्पादन करता है जो स्पर्म के साथ मिलकर सीमेन को बनाता है। प्रजनन के लिए ये बहुत जरूरी होता है। हालांकि शरीर के सभी अंगों की तरह इसमें भी कैंसर हो सकता है। जब इसकी कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं। कई पुरुष इस कैंसर के साथ लंबे समय तक जीते हैं और इन्हें इसके लक्षण का एहसास भी नहीं होता है। वहीं कुछ लोगों में ये कैंसर फैल जाता है जो जानलेवा हो सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रोस्टेट कैंसर की चपेट में आने वाले पुरुषों की संख्या पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है। चिंता की बात ये है कि ज्यादातर पुरुषों को इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं है। 60 फीसद से ज्यादा पुरुष इसके लक्षणों और संकेतों को समझ नहीं पाते हैं। वहीं कुछ पुरुष झिझक की वजह से इस बीमारी पर खुलकर बात करने से बचते हैं। डॉक्टर्स का कहना है पुरुषों को रात में बार-बार पेशाब लगने जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Share:

मायावती बोलीं, 'सभी सुरक्षित सीटों के लिए बसपा की तैयारी तेज

Tue Nov 23 , 2021
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP)की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कहा कि यूपी (UP) की सभी सुरक्षित सीटों (All reserved seats) के लिए पार्टी विशेष रणनीति (Special strategy) बना रही है। विधानसभा चुनाव में इस बार वर्ष 2007 की तरह ही (Like 2007) नतीजे (Results) आएंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved