img-fluid

रील की सनक में ट्रेन से बाहर लटककर बना रही थी वीडियो, तभी पेड़ से टकराई महिला, जानें

December 13, 2024

नई दिल्‍ली । जब से इंटरनेट(China) ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी है, तब से रील बनाना, सेल्फी लेना और व्लॉग(Taking selfies and vlogs) बनाना आम बात हो गई है। खुद को वायरल(make yourself viral) करने की सनक में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। इसके लिए चाहे किसी दूसरे की जिंदगी या अपनी जिंदगी ही क्यों न दांव पर लगानी पड़े। सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है। एक महिला ट्रेन से लटक कर रील बनवा रही है, तभी वो एक पेड़ से टकरा जाती है और ट्रेन से गिर जाती है। महिला का क्या हुआ खबर में हम आगे जानेंगे…

यह घटना शनिवार को श्रीलंका में एक ट्रेन में हुई। महिला की पहचान चीन से आई पर्यटक के रूप में की गई है। वह रेलिंग को पकड़कर ट्रेन से बाहर लटकी हुई दिख रही है और वीडियो बनवा रही है, तभी कुछ पेड़ों की टहनियों से उसका सिर टकरा जाता है और रेलिंग से उसका हाथ छूट जाता है। महिला कुछ ही पलों में ट्रेन से नीचे गिर जाती है। इस भयावह घटना के बाद वीडियो बना रहे शख्स और आस-पास के लोगों में हड़कंप मच जाता है। वे ट्रेन को रुकवाने के लिए चिल्लाते हैं।

महिला के साथ क्या हुआ

मीडिया के अनुसार, जब ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकी, तो कुछ साथी यात्री महिला की मदद करने के लिए दुर्घटनास्थल पर वापस आए। ट्रेन से बाहर गिर जाने के बाद वह किस्मत से किसी झाड़ी पर गिर गई थी बच गई। महिला को मामूली चोट आई हैं। स्थानीय पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों को हर समय अपने आस-पास के माहौल पर ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का भी आग्रह किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला के साथ हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के कई रिएक्शन आए हैं। एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “श्रीलंका की तटीय रेलवे लाइन पर यात्रा करते समय एक चीनी पर्यटक के साथ दिल दहलाने वाला क्षण आया। वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करते समय वह एक पेड़ की टहनी से टकराने के बाद ट्रेन से गिर गई।” पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “सौभाग्य से, वह एक झाड़ी पर गिरी। पुलिस ने पुष्टि की है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।” कई यूजर महिला की इस हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं कि एक ने सिर्फ़ रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए महिला को खरी-खोटी सुनाई।

Share:

ट्रंप ने दुश्मनी भुलाकर चीन को भेजा न्योता, लेकिन जिनपिंग के दिल में..

Fri Dec 13 , 2024
डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को एक बार फिर अमेरिका की कमान संभालने जा रहे हैं. अगले महीने होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जनवरी में अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लिए न्योता दिया था, लेकिन जिनपिंग के इस समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved