दुबई (Dubai)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच एक और युद्धविराम कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं। शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां (President Emmanuel Macron) ने कहा कि वह गाजा में फिर से हिंसा शुरू होने को लेकर चिंतित हैं। मैक्रां ने ये भी कहा कि वह कतर जा रहे हैं ताकि इस्राइल हमास के बीच एक और युद्धविराम कराया जा सके। बता दें कि इस्राइल हमास के बीच हुआ युद्धविराम शुक्रवार को खत्म हो गया, जिसके बाद हिंसा का दौर फिर शुरू हो गया है।
मैक्रां ने कहा कि ‘इस्राइल में फलस्तीनी लोगों की जिंदगी की कीमत पर शांति नहीं आ सकती। इसे लेकर स्पष्टवादी होने की जरूरत है।’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बयान पर इस्राइली पीएम के सलाहकार मार्क रीगव ने कहा कि ‘इस्राइल भी नहीं चाहता कि लड़ाई होने पर गोलीबारी में गाजा में आम नागरिकों की मौत हो। इस्राइल हमास को निशाना बना रहा है, जिसने मासूम नागरिकों का नरसंहार किया। इस्राइल गाजा में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।’
युद्धविराम की समाप्ति के बाद गाजा में फिर शुरू हुई हिंसा
बता दें कि इस्राइल हमास के बीच हुए पहला युद्धविराम 24 नवंबर से शुरू होकर करीब एक हफ्ते तक चला। इस दौरान दोनों तरफ से बंधकों को रिहा किया गया। यह युद्धविराम शुक्रवार को खत्म हो गया, जिसके बाद फिर से हिंसा का दौर शुरू हो गया है, जिस पर दुनियाभर के देशों ने चिंता जाहिर की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved