img-fluid

French President मैक्रों पर हमला, demonstrators ने फेंके अंडे, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए

September 28, 2021

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) को उस वक्त एक प्रदर्शनकारी (demonstrators) से मामूली धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ गया, जब वे सोमवार को लियोन शहर (leon city ) में फ्रांसीसी भोजन बनाने की कला को बढ़ावा देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह प्रदर्शकारी Vive la Revolution का नारा लगा रहा था, जिसका हिंदी में मतलब होता है ‘इंकलाब जिंदाबाद’।


दरअसल, राष्ट्रपति इमैनुएल (President Emmanuel) कार्यक्रम में मौजूद समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक अंडा उनके बाएं कंधे पर लगा और उछलकर उनके गाल से टकराया, हालांकि वह फूटा नहीं. इस घटना से मैक्रों घबरा गए, तभी एक बॉडीगार्ड ने उन्हें तुरंत ही पीछे खींच लिया और एक अन्य बॉडीगार्ड ने राष्ट्रपति के चेहरे के सामने अपना हाथ लगाया ताकि उनके ऊपर फिर कोई हमला ना हो सके.

इमैनुएल मैक्रों के सीक्रेट सर्विस ने अंडे फेंकने वाले को तुरंत ही अपने कब्जे में ले लिया और उसे घसीटते हुए लेकर जाने लगे. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति यह कहते हुए सुने गए कि अगर वह प्रदर्शनकारी मुझसे कुछ कहना चाहता है, तो उसे आने दो. मैक्रों ने अपने बॉडीगार्ड्स से कहा, “मैं उसके बाद बात करूंगा. जाओ उसे ले आओ।”

अधिकारियों द्वारा व्यक्ति की पहचान या उसकी मंशा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि जून में, मैक्रों को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे से कस्बे में एक व्यक्ति ने उस दौरान थप्पड़ मार दिया था जब वह जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

Share:

अमेरिका में बच्‍चें नहीं चला पाएंगे इंस्टाग्राम, फेसबुक ने लगाई रोक

Tue Sep 28 , 2021
वाशिंगटन। इंस्टाग्राम (Instagram) ने ‘इंस्टाग्राम किड्स’(Instagram Kids) की योजना(Planning) फिलहाल रोक दी है। वह इसे 13 साल से छोटे बच्चों के लिए शुरू करने जा रहा था, लेकिन अमेरिका(America) में इसका कड़ा विरोध है। विशेषज्ञ इसे बच्चों के मानसिक सेहत के लिए हानिकारक बता चुके हैं। कई लोग खासतौर से अभिभावक इंस्टाग्राम (Instagram) की मालिकाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved