फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि एक अश्वेत व्यक्ति को पीटते हुए पुलिस के सामने आए वीडियो ‘हमें शर्मसार’ करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के द्वारा और पुलिस के खिलाफ दोनों ही तरीकों की हिंसा की निंदा की। मैक्रों ने सरकार से फ्रांस और उसकी रक्षा करने वालों के बीच स्वाभाविक तरीके से होने वाली ‘भरोसे’ की कड़ी को मजबूत करने के लिए सरकार से तत्काल प्रस्ताव पेश करने की मांग की। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को काफी दिन पहले संगीत निर्देशक माइकल जेस्लर के साथ मारपीट होती दिखाई देने का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में मंगलवार को पेरिस प्लाजा से पुलिस आव्रजकों को बेरहमी से निकालती हुई भी दिखाई दे रही है। ये घटनाएं नए सुरक्षा कानून को लेकर उठे विवाद के बीच सामने आई हैं। कानून का एक अनुच्छेद पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे के साथ प्रकाशित करने को जुर्म की श्रेणी में लाता है। नागरिक स्वतंत्रता समूहों और पत्रकारों को चिंता है कि इस कदम से पुलिस बर्बरता की बातें सामने नहीं आ पाएंगी और उन्हें इसके लिए कभी दंडित नहीं किया जा सकेगा। मैक्रों ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह पुलिस के द्वारा और पुलिस के खिलाफ दोनों ही प्रकार की हिंसा को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, गणतंत्र (फ्रांस) के मूल्यों से समझौता नहीं हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved