• img-fluid

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने टेलीग्राम के CEO की गिरफ्तारी का किया बचाव, कहा- यह कोई राजनीतिक फैसला नहीं

  • August 27, 2024

    नई दिल्‍ली । फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने सोमवार को टेलीग्राम के CEO पावेल दुरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी से जुड़ी अफवाहों को खारिज कर दिया, जो 24 अगस्त को पेरिस के बाहर एक एयरपोर्ट पर हुई थी. मैक्रों ने जोर देकर कहा कि गिरफ्तारी एक “न्यायिक जांच” का हिस्सा थी, न कि कोई “राजनीतिक फैसला.”

    सोशल मीडिया पोस्ट में मैक्रों ने लिखा, ‘मैंने टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी संबंधित कुछ फर्जी चीजें भी देखी हैं. फ्रांस अभिव्यक्ति की आजादी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. फ्रांस अभिव्यक्ति और कम्युनिकेशन की स्वतंत्रता, नवाचार और इनोवेशन की भावना के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, यह ऐसा ही रहेगा.’


    ‘मौलिक अधिकारों का सम्मान…’
    राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि फ्रांस की न्यायपालिका की जड़ें बहुत गहरी हैं और कानून के शासन द्वारा राज्य में नागरिकों की सुरक्षा और उनके मौलिक अधिकारों का सम्मान करने के लिए कानूनी ढांचे के अंदर आजादी को बरकरार रखा जाता है.

    यह मामला पूरी तरह से न्यायपालिका पर निर्भर है.
    उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “यह मामला कानून को लागू करना पूरी आजादी के साथ न्यायपालिका पर निर्भर है. यह किसी भी तरह से राजनीतिक फैसला नही है. इस मामले पर फैसला देना जजों पर निर्भर है.”

    हालांकि, शनिवार को डुरोव को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. इससे उनकी हिरासत के पीछे की वजहों के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं.

    साइबर क्राइम की जांच
    एक रिपोर्ट के मुताबिक, डुरोव पर नेशनल साइबर क्राइम और फ्रॉड कार्यालयों द्वारा टेलीग्राम पर साइबर और वित्तीय अपराधों में सहयोग न करने के लिए जांच की जा रही है, जो व्हाट्सएप जैसा एक लोकप्रिय मैसेजिंग और सोशल मीडिया ऐप है. प्रवक्ता ने कहा कि वह अभी भी हिरासत में है.

    रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस और रूस के बीच तनाव कई महीनों से बढ़ रहा है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन युद्ध पर अपने आक्रामक रुख की वजह से पेरिस ओलंपिक से पहले अपने देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, रूस इन दावों से इनकार करता है.

    इस बीच, टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी के बाद टेक वर्ल्ड और रूस में हलचल मच गई है क्योंकि कई बड़े चेहरों ने उनकी गिरफ्तारी को “अवैध” बताया है. टेलीग्राम पोस्ट में, फ्रांस को “उदार तानाशाही” कहते हुए, रूसी सीनेटर एलेक्सी पुशकोव ने कहा, ‘देश आजादी का दावा करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करता है.’

    Share:

    टेलीग्राम CEO डुरोव हनीट्रैप के शिकार, गिरफ्तारी के तार युवती से जुड़े होने का दावा

    Tue Aug 27 , 2024
    पेरिस । रूसी अरबपति और टेलीग्राम के CEO (CEO of Telegram)पावेल डुरोव पेरिस(Pavel Durov Paris) में गिरफ्तार हो चुके हैं। अब उनकी गिरफ्तारी (Arrest)के तार एक युवती से भी जुड़ रहे हैं, जो सोशल मीडिया(Social media) पर खासी पॉपुलर भी हैं। साथ ही आशंका यह भी जताई जा रही है कि डुरोव हनी ट्रैप का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved