img-fluid

फ्रेंच ओपन क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

September 22, 2020

पेरिस। फ्रेंच ओपन क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से पहले इसमें हिस्सा लेने वाले पांच खिलाड़ियों सहित कुल छह लोगों का कोविड 19 टेस्ट सकारात्मक आया है। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है।

इन पांच खिलाड़ियों के साथ, एक कोच का भी कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। परिणामस्वरूप, कुल पांच खिलाड़ी कल से शुरू होने वाले क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। हालांकि, खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, “रोलैंड-गैरोस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाले 5 खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आये हैं और इनके साथ एक कोच का भी वायरस टेस्ट सकारात्मक आया है। टूर्नामेंट स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुरूप, 5 खिलाड़ी कल से शुरू होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे और 7 दिनों की अवधि के लिए अलग-थलग रहेंगे। कुल मिलाकर, गुरुवार 17 सितंबर से कुल 900 परीक्षण किए गए हैं।”

इससे पहले, आगामी फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने पुष्टि की थी कि देश में कोरोनोवायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद स्टेडियम के अंदर दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। फ्रेंच ओपन का आयोजन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होना है। नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल जैसे सितारों ने प्रतियोगिता के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के डूबे 4.58 लाख करोड़ रुपये

Tue Sep 22 , 2020
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से निवेशकों को 4.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में अचानक से हुई बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved