नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis Tournament) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन का आयोजन 23 मई से होना था जो अब 30 मई से होगा।
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन (एफएफटी) ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा,” कोविड-19 महामारी के कारण फ्रेंच ओपन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम 30 मई से 11 मई तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्वालीफाइंग राउंड 24 से 28 मई तक होंगे।”
एफएफटी के अध्यक्ष गिलेस मोरेटन ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय टेनिस संस्थाओँ और इसके भागीदारों और प्रसारकों के साथ परामर्श के बाद किया है।
बता दें कि कोरोना के कारण फ्रांस में शनिवार से तीसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू हो गया है और राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने कहा कि उन्हें इसके मई के मध्य में समाप्त होने की उम्मीद है जबकि रोलां गैरां की शुरुआत 23 मई से होनी थी और छह जून तक चलना था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved