img-fluid

French Open: दूसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल

June 02, 2021

 

पेरिस। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने पहले दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 7-6 (3) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

वहीं, रात के सत्र में रोशनी में खेले गए मुकाबले में जोकोविच ने संयुक्त राज्य अमेरिका के टेनीस सैंडग्रेन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराया।

एक अन्य मुकाबले में रूस के सातवें वरीय एंड्री रुबलेव को जर्मनी के जन-लेनार्ड स्ट्रफ ने पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। स्ट्रफ ने रुबलेव को तीन घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6 (6), 4-6, 3-6, 6-4 से हराया।


महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी ने बर्नार्डा पेरा को 6-4, 3-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। बार्टी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण 2020 फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लिया था, ने अच्छे फॉर्म के साथ क्ले ग्रैंड स्लैम में वापसी की।

2019 में खिताब जीतने के बाद अपना दूसरा फ्रेंच ओपन जीतने के लिए प्रयासरत, बार्टी अगले दौर में पोलैंड की मैग्डा लिनेट से भिड़ेंगी।

Share:

Corona Vaccine न लगवाने पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान, मचा हड़कंप

Wed Jun 2 , 2021
फिरोजाबाद। कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। फिरोजाबाद (Firojabaad) जिले में प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वैक्सीन न लगवाने पर कार्रवाई मुख्य विकास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved