पेरिस। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर बहार हो गये हैं। वावरिंका को फ्रांस के वाइल्डकार्ड ह्यूगो गैस्टन ने पांच सेट तक चले मैच में 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हराकर बहार कर दिया।
गैस्टन मेन ड्रा में फ्रांस की इकलौती उम्मीद बचे हुए हैं, और अब अगले दौर में उनका सामना यूएस ओपन के विजेता और तीसरी सीड डोमीनिक थीम से होगा।
गैस्टन ने इस मैच में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन वावरिंका की सर्विस कुल आठ बार तोड़ी।
गैस्टन ने मैच के बाद कहा, “मैंने अपना खेल खेलने की कोशिश की, मैंने जीतने के लिए कोर्ट में प्रवेश किया, भले ही मुझे नहीं लगता था कि मैं जीत सकता हूं।”
एक अन्य तीसरे दौर के मैच में, लोरेंजो सोंगो ने 27 वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 7-6, 6-3, 7-6 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved