पेरिस (Paris)। फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के क्वार्टरफाइनल (Quarterfinals) में सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) ने रूस के कारेन खचानोव (Karen Khachanov) को परास्त कर करियर के 45वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गये। हालांकि मुकाबला जीतने के लिए जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
11वीं वरीयता वाले रूससी खचानोव ने पहले सेट में जोकोविच को चौंकाया। विश्व टेनिस में नंबर तीन जोकोविच को पहले सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद वापसी करते हुए दूसरे सेट में भी कड़ा संघर्ष करते हुए सर्बियाई टेनिस प्लेयर ने 7(7)-6(0) सेट अपने नाम किया। इसके बाद तो जोकोविच ने कोर्ट पर अपना पूरा अनुभव झोंक दिया और खचानोव को वापसी का कोई मौका न देते हुए अगले दोनों सेट 6-2, 6-4 से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर गये। दोनों के बीच करीब 3 घंटे 48 मिनट तक मैच चला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved