-अगले दौर में शापोवालोव से होगा अलकराज का सामना
पेरिस (Paris)। वर्ल्ड नंबर वन (World number one) कार्लोस अलकराज (Carlos Alcaraz) ने इस सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के दूसरे दौर के मुकाबले में इस स्पेनिश खिलाड़ी (Spanish player) ने जापान (Japan) के टारो डेनियल (Taro Daniels) को 6-1, 3-6, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
अलकराज ने शुरुआती सेट को मात्र 32 मिनट में अपने नाम किया। उन्होंने डेनियल को 6-1 से परास्त किया। हालांकि दूसरे सेट में डेनियल ने अच्छी वापसी की और अलकराज की सर्विस तोड़ते हुए 6-3 से सेट जीत लिया। एक-एक से सेट बराबरी पर होने के बाद शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए अगले दो सेट 6-1 और 6-2 से जीत लिए।
जीत के बाद अलकराज ने कहा कि डेनियल को हराना वाकई काफी कठीन रहा। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इस वर्ष उन्होंने कई बड़े मुकाबले जीते भी हैं। आज के मैच में मैं लकी था कि मेरे शॉट बेहतर रहे और मैं जीत गया।
स्टार स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी अलकराज का अगला मुकाबला दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव से होगा। इस कनाडाई मूल के टेनिस खिलाड़ी ने अपने दूसरे दौर के मैच में इटली के मैटियो अर्नाल्डी को 6-2, 3-6, 6-3, 6-3 से हराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved