img-fluid

फ्रेंच ओपन: सेमीफाइनल में पहुंची आर्यना सबलेंका, करोलिना मुचोवा से होगा सामना

June 07, 2023

पेरिस (Paris)। दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस (Female tennis player of Belarus) की आर्यना सबलेंका (Aryna Sabalenka) ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबलेंका ने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना (lina Svitolina) को 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पिछले साल रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस या बेलारूस के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार करने वाली स्वितोलिना को सबलेंका ने आसानी से शिकस्त दी।


अंतिम चार में सबलेंका का सामना गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा से होगा, जिन्होंने इससे पहले अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को हराकर अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

मुचोवा, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अंतिम चार में जगह बनाई थी, ने फिलिप चैटरियर पर पाव्लुचेनकोवा को 7-5 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

26 साल की मुचोवा को 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान पेट में चोट लग गई थी जिसके कारण सात महीने तक कोर्ट से बाहर रहीं और हाल ही में सितंबर तक वह शीर्ष 200 से भी बाहर हो गईं थीं।

Share:

फ्रेंच ओपन: 45वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

Wed Jun 7 , 2023
पेरिस (Paris)। फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के क्वार्टरफाइनल (Quarterfinals) में सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) ने रूस के कारेन खचानोव (Karen Khachanov) को परास्त कर करियर के 45वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गये। हालांकि मुकाबला जीतने के लिए जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। 11वीं वरीयता वाले रूससी खचानोव ने पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved