img-fluid

French Open 2024: चिराग और सात्विक ने किया कमाल, चीनी जोड़ी को हराकर खिताब किया अपने नाम

March 11, 2024

पेरिस (Paris)। भारत (India)की नंबर एक जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy)और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty)ने रविवार को फ्रेंच ओपन डबल्स (french open doubles)का खिताब (titles)अपने नाम किया. धमाकेदार फॉर्म में चल रही इस जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन की जोड़ी पर सीधे गेम में हराया. चिराग और सात्विक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन पुरुष युगल का खिताब जीता.

यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी

दुनिया की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इससे पहले 2022 इस खिताब को जीता था। यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी. एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता. भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी.

विश्व चैंपियन को सेमीफाइनल में हराया


चिराग और सात्विक की भारतीय जोड़ी इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. यह लगातार तीसरी बार फाइनल में था जिसमें इस जोड़ी ने जगह बनाई थी. सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया.

सात्विक और चिराग ने मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. इंडिया ओपन में कोरिया की ही इस जोड़ी के खिलाफ इन दोनों को हार मिली थी जिसका बदला चुकता फ्रेंच ओपन में पूरा हुआ. मौजूदा विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 40 मिनट में अपने नाम किया.

Share:

Oscars 2024: सिलियन मर्फी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ऑस्कर्स में बजा इस फिल्म का डंका; देखिए पूरी लिस्ट

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (oscar awards)के विजेताओं का ऐलान (Winners announced)हो रहा है। लॉस एंजिलिस (Los Angeles)के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater)में इस कार्यक्रम का आयोजन(events) चल रहा है। अभी तक आठ कैटेगरीज के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। ‘द होल्डओवेर्स’ के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved