पेरिस (Paris)। भारत (India)की नंबर एक जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy)और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty)ने रविवार को फ्रेंच ओपन डबल्स (french open doubles)का खिताब (titles)अपने नाम किया. धमाकेदार फॉर्म में चल रही इस जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन की जोड़ी पर सीधे गेम में हराया. चिराग और सात्विक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन पुरुष युगल का खिताब जीता.
यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी
दुनिया की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इससे पहले 2022 इस खिताब को जीता था। यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी. एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता. भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी.
विश्व चैंपियन को सेमीफाइनल में हराया
चिराग और सात्विक की भारतीय जोड़ी इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. यह लगातार तीसरी बार फाइनल में था जिसमें इस जोड़ी ने जगह बनाई थी. सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया.
सात्विक और चिराग ने मुकाबले में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. इंडिया ओपन में कोरिया की ही इस जोड़ी के खिलाफ इन दोनों को हार मिली थी जिसका बदला चुकता फ्रेंच ओपन में पूरा हुआ. मौजूदा विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 40 मिनट में अपने नाम किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved