नई दिल्ली (New Delhi). फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी (French automobile company) ने जब से इंडियन मार्केट (Indian Market) में कदम रखा है लोग इसकी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को भी जल्द ही इंडियन मार्केट में उतार दिया था. सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक कार eC3 की सेल तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इस कार को पसंद करने वालों को कंपनी ने एक बार फिर झटका दे दिया है. दिवाली से ठीक पहले कंपनी ने अपनी कार की कीमतों को बढ़ा दिया है.
कार बूट स्पेस 315 लीटर है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है. इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है, इसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस पावर और 143एनएम टॉर्क जनरेट करती है. फुल चार्ज पर यह कार 320 किलोमीटर तक की रेंज देती है. 15एम्पियर प्लग पॉइंट से बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 10 घंटा 30 मिनट लगते हैं. वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं. इस कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मैनुअल एसी मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved