img-fluid

बलेनो और नेक्सॉन को टक्कर देने आ रही है फ्रेंच कार सिट्रॉन सी3, चेक करें डिटेल्स

June 14, 2022


नई दिल्ली: फ्रांस की कार निर्माता सिट्रॉन जुलाई में अपनी नई कार सी3 लॉन्च करने जा रही है. सी3 के साथ कंपनी भारत के एक बड़े उपभोक्ता वर्ग को टारगेट करने की योजना बना रही है. जहां, भारत में इसकी पहली कार की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक थी वहीं सीट्रॉन की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से नीचे रहने का अनुमान है.

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद महिंद्रा की केयूवी 100, मारुति की बलेनो और रेनो की कीगर जैसी कारों से होगा. सिट्रॉन ने इससे पहले अपनी एसयूवी सी5 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च किया था. हालांकि, ये कार 10 चुनिंदा शहरों में उतारी गई थी.

कार के स्पेसिफिकेशन
हालांकि, अभी यह गाड़ी अगले महीने लॉन्च होगी लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन पहले ही खबरों में आ गई हैं. खबरों के अनुसार, गाड़ी पेट्रोल इंजन बेस्ड है इसका माइलेज 19.8 किलोमीटर है. कार अधिकतम 80.46 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है. यह एक 5 सीटर कार है. इसमें फिलहाल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं है. इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर व पैसेंजर एयरबैग मिल रहे हैं. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता करीब 30 लीटर है. कार की चौड़ाई 1733 मिलीमीटर, ऊंचाई 1580-1604 मीटर के करीब है. इसका व्हील बेस 2540 मिलीमिटर है.


कार की कीमत और मुकाबला
इस कार की कीमत 5.50 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये तक हो सकती है. इस सेगमेंट में सिट्रॉन का मुकाबला निसान मैग्नाइट, मारुति की बलेनो, हुंडई वैन्यू, कीआ सोनेट व टाटा नैक्सॉन आदि कारों से है.

कंपनी की विस्तार की योजना
सिट्रॉन इंडिया के ब्रैंड हैड सौरभ वत्स का कहना है कि सी-कब्ड प्लेटफॉर्म के शुरू होने से अब कंपनी का नेटवर्क अगले कुछ सालों में तेजी से फैलेगा. फिलहला कंपनी 20 डीलरशिप के साथ शुरुआत कर रही है लेकिन इस साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 30 तक ले जाएगी. सिट्रॉन फ्रांस के स्टेलांटिस ग्रुप का हिस्सा है. कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय बाजार में उतारेगी. कंपनी की योजना सी3 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात करने की भी है. सिट्रॉन अफ्रीका, आसियान देश और लैटिन अमेरिका में सी3 को निर्यात करने की योजना बना रही है.

Share:

केंद्रीय कैबिनेट ने 5G Spectrum नीलामी को दी मंजूरी, इसी हफ्ते मंगाए जाएंगे आवेदन

Tue Jun 14 , 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अध्यक्षता में 14 जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 5जी स्पेक्ट्रम को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है. टेलीकॉम विभाग (डीओटी) इसी हफ्ते नीलामी के लिए आवेदन मांगना शुरू कर देगा. गौरतलब है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved