नई दिल्ली । कांग्रेस कोषाध्यक्ष (Congress Treasurer) अजय माकन (Ajay Makan) ने कहा कि चुनाव से पहले (Before Elections) विपक्ष के खाते फ्रीज करना (Freezing Opposition Accounts) लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है (Is Equivalent to Freezing Democracy) । हालांकि अब आयकर विभाग ने कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटा दी है । कुछ देर पहले कांग्रेस ने पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, हमें बताया गया है कि देश के मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खातों पर तालाबंदी हो गई है।….हमें पता चला कि युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।
माकन ने कहा कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं। इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली मांगी। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved