img-fluid

फ्रीगंज के कट चौक और पोर्च होंगे अतिक्रमण मुक्त

January 23, 2023

उज्जैन। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम जल्द ही हाथ ठेले वालों को व्यवस्थित तरीके से स्थान उपलब्ध कराएगी। इसके लिए हॉकर्स झोन की सुविधा निगम द्वारा मुहैया कराई जाएगी साथ ही फ्रीगंज के कट चौक एवं पोर्च को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने रविवार को मेयर इन काउंसिल के सदस्यों एवं निगम के अधिकारियों के साथ हॉकर्स झोन के लिए स्थल चयन के लिए शहर के विभिन्न स्थलों के निरीक्षण किया। इसकी शुरुआत पाकीजा शोरूम के पास स्थित रिक्त भूमि, फ्रीगंज के कट चौक एवं पोर्च, माधव नगर अस्पताल के बाहर का फुटपाथ जहां फल विक्रेताओं को स्थान दिया जाएगा, जीडीसी कॉलेज के सामने की रिक्त भूमि, नागझिरी क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी, हनुमान नाका, हरी फाटक ब्रिज के नीचे का स्थान, कुशलपुरा, फाजलपुरा, बुधवारिया हाट बाजार एवं इंदिरा नगर चौराहे का निरीक्षण किया गया। पाक़ीज़ा शोरूम के पास एवं पीछे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा साथ ही यहां के कटचौक एवं पोर्च से हाथ ठेला वालों को स्थानांतरित करते हुए चिन्हित स्थल पर हॉकर्स झोन में शिफ्ट किया जाएगा, महापौर श्री टटवाल द्वारा कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह है कि जो हाथ ठेले शहर में अव्यवस्थित रूप से इधर-उधर घूमते हैं जिनके कारण यातायात व्यवस्था के साथ-साथ आवागमन भी बाधित होता है इसके लिए फुटकर व्यापारियों की सुविधा के लिए ही स्थल चयन करते हुए हॉकर्स झोन बनाया जाएगा एवं कुछ स्थानों पर महापौर चौपाटी का भी निर्माण किया जाएगा जो कि सर्व सुविधा युक्त चौपाटी के रूप में विकसित की जाएगी।


इसी तरह हरी फाटक ब्रिज के नीचे की रिक्त भूमि पर कमर्शियल दुकानों का निर्माण किया जाएगा जिससे नगर निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी, नागझिरी स्थित लगने वाले हाट बाजार को भी पूर्ण रूप से विकसित किया जाकर यहां लगने वाले हाट बाजार को हॉकर्स झोन मे लगाया जाएगा साथ ही संबंधित को यह निर्देश दिए कि नागझिरी क्षेत्र जहां से उज्जैन शहर की सीमा प्रारंभ होती है यहां पर चौराहे का सौंदरीकरण करते हुए भव्य गेट बनाया जाए जिससे उज्जैन शहर आने वाले आगंतुकों को शहर की पहचान मिल सके। ट्रेजर बाजार के पास शुभम मांगलिक परिसर के सामने निगम की भूमि पर महापौर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा जो कि सर्व सुविधा युक्त चौपाटी होगी साथ ही यहां ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इंदिरा नगर चौराहे पर लगने वाले हाथ ठेले को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु हॉकर्स झोन बनाया जाएगा इसके लिए संबंधित कंसलटेंट को विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाए जाने हेतु कहा गया साथ ही चौराहे की सुंदरता हेतु नया प्लान बनाने के निर्देश दिए, इंदिरा नगर चौराहे पर दिन प्रतिदिन हाथ ठेले की संख्या में वृद्धि होती जा रही है जिससे चौराहे की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है साथ ही आवागमन एवं यातायात भी प्रभावित होता है इसलिए यहां पर विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाए जाने की आवश्यकता है।

Share:

न्यूजीलैंड से मैच कल..आज सुबह महाकाल दर्शन करने आए टीम इंडिया के खिलाड़ी

Mon Jan 23 , 2023
सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने किया महाकाल का अभिषेक पूजन -ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की उज्जैन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वन-डे मैच कल इंदौर में खेला जाएगा। इससे पहले आज सुबह टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे तथा महाकाल दर्शन किए। मीडिया से चर्चा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved