• img-fluid

    फ्रीगंज समानांतर ब्रिज की ड्राइंग भोपाल से मंजूर

  • December 13, 2021

    • अब स्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजेगा-रेलवे को भी पहुँचाएँगे

    उज्जैन। राजनीतिक घोषणाओं के बाद काम के होने में शासकीय प्रक्रिया में समय लगता है। ऐसा ही मामला समानांतर ब्रिज जो फ्रीगंज के ब्रिज के पास बनाया जाएगा उसमें हो रहा है। इस ब्रिज की ड्राइंग डिजाइन भोपाल से अनुमोदित हो चुकी है। सरकार बनने के बाद मंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि फ्रीगंज का समानांतर ब्रिज बनाया जाएगा और इसके लिए सरकार ने बजट में अनुमति भी दी थी लेकिन डेढ़ वर्ष होने को है अभी इस ब्रिज की ड्राइंग डिजाइन ही अनुमोदित हुई है। पीडब्ल्यूडी सेतु निगम के अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया समानांतर ब्रिज की ड्राइंग डिजाइन कल ही भोपाल से अनुमोदित होकर आई है।



    अब हम इस ब्रिज का एस्टीमेट तैयार करेंगे और प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भोपाल भेजेंगे। वहाँ से स्वीकृति आने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी, वहीं रेलवे के भाग की डिजाइन रेलवे के मुख्यालय भेजी जाएगी जहाँ से स्वीकृति आएगी और उस भाग का निर्माण रेलवे ही करेगा। बाकी के भाग का निर्माण सेतु निगम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में अभी एक-दो महीने और लगेंगे। संभवत: फरवरी तक समानांतर ब्रिज के टेंडर जारी हो जाएँगे और सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल-मई में ब्रिज का काम शुरू हो सकता है।

    Share:

    10 दिन की कार्रवाई में RTO ने धरे 375 ऑटो

    Mon Dec 13 , 2021
    ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह-मिलीभगत से चल रहे थे दोगुने ऑटो उज्जैन। शहर में जितने ऑटो के परमिट परिवहन विभाग से जारी हुए उससे दोगुनी संख्या में ऑटो शहर में चल रहे थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर जब आरटीओ ने सड़क पर उतर कर कार्रवाई शुरू की तो मात्र 10 दिनों में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved