• img-fluid

    601 दिन के बाद मिली कोरोना के बंधनों से मुक्ति

  • November 18, 2021

    • कार्तिक मेला लगने का रास्ता साफ-स्कूल, जिम, मॉल, सिनेमाघर सभी खुल गए-दोनों डोज वालों को पूरी छूट

    उज्जैन। आज से ठीक 601 दिन पहले प्रदेश सहित उज्जैन में कोरोना के बंधन लागू हो गए थे। कल शाम प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में लगी सभी पाबंदियों को हटा लिया है। इसके बाद अब आज से स्कूल, जिम, मॉल, सिनेमाघर खुल गए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों से लेकर विवाह समारोहों में भी लोगों की संख्या का बंधन खत्म हो गया। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च 2020 से पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाऊन लग गया था। उज्जैन में भी इसी दिन से कोरोना गाईड लाईन के बंधन लागू हो गए थे। हालांकि इसके बाद दो बार अनलॉक किया गया परंतु कोरोना मामलों को देखते हुए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए सरकार ने पाबंदियाँ नहीं हटाई थीं। उज्जैन में पिछले 3 महीनों में कोरोना के 10 से कम केस आए। बावजूद इसके कोरोना नियमावली लगातार लागू की जा रही थी। अनलॉक के पहले चरण में जहाँ शादी-विवाह में 20, अंत्येष्टी में 10 और धार्मिक स्थलों पर 4 लोगों को प्रवेश की अनुमति थी, वहीं दूसरी दौर में इस संख्या को कुछ बढ़ाया गया था। कल सरकार ने यह प्रतिबंध हटाते हुए स्पष्ट कर दिया कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, हॉस्टल, सिनेमा हॉल, क्लब आदि में प्रवेश की संख्या का कोई बंधन नहीं रहेगा।


    इसके साथ ही बारात, शादी, समारोह और अन्य आयोजनों में भी संख्या की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। इस आदेश के बाद अब हस्तशिल्प मेला और कार्तिक मेला आयोजन में चल रही संशय की स्थिति भी खत्म हो गई है। संभवत: आज अधिकारी इसकी घोषणा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे कोरोना काल में जिले में अभी तक 19 हजार 202 पॉजीटिव केस आए थे। इसमें से 171 लोगों की जान भी गई है। अब जाकर कोरोना के बंधनों से आजादी मिल पाई है।

    आज से हो जाएगा कार्तिक मेले का औपचारिक शुभारंभ
    मुख्यमंत्री द्वारा कल कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई जिसमें सभी प्रतिबंध से प्रदेश को मुक्त किया गया है और अब मेले तथा बड़े आयोजन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इस आदेश के आते ही आज सुबह से मेले लगाने को लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है। कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला कार्तिक मेला यूँ तो कल से शुरू हो जाता लेकिन गाइडलाइन नहीं आई थी, इस कारण मेले में अभी तक यह निर्देश थे कि झूले, चकरी को छोड़कर दुकान लगाई जाए लेकिन कल भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश को कोरोना प्रतिबंध से मुक्त किया गया और इस आशय के आदेश सभी जगह पहुंच गए हैं। अब आज कार्तिक मेले का औपचारिक शुभारंभ शाम को होगा। आज सुबह कार्तिक मेला मैदान पर निगमायुक्त अंशुल गुप्ता अधिकारियों सहित पहुंचे और वहाँ की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान निगमायुक्त ने उद्यान में साफ-सफाई और घास की कटाई तथा मंची व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए, वहीं शाम को औपचारिक रूप से मेले का शुभारंभ कराया जाएगा तथा दुकानदारों को आमंत्रित कर एक-दो दिन में आवंटन प्रक्रिया भी की जाएगी। आज से लाइट का काम शुरू हो गया है। लाइट लगना मेले में शुरू हो जाएगी और शाम को उद्घाटन के बाद कल से मेले में दुकान लगने लग जाएगी। उधर जिला पंचायत का हस्तशिल्प मेला भी लगने को तैयार है, वह भी एक-दो दिन लेट हो गया अब वह मेला भी लगेगा।

    Share:

    विधायक चौहान ने ली सभी विभागों के प्रमुखों की समीक्षा बैठक

    Thu Nov 18 , 2021
    विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर असंतोष व्यक्त कर दिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश महिदपुर। बुधवार को विधायक बहादुर सिंह चौहान के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कैलाश चंद्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर के राय के साथ क्षेत्र के समस्त विभाग के प्रमुखों तथा प्रभारियों की जनपद हाल के नवीन भवन सभागृह में पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved