जबलपुर। जिला अस्पताल के समीप स्थित टाउन हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने धरना दे दिया। वहीं कांग्रेसियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होने प्रदर्शनकारियों की मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का टाउन हाल में संग्रालय व वाचनालय में सामग्रियां रखी हुई थी, जिसे मरम्मत कार्य के दौरान हटाया गया था और उन्हें बाद में जस का तस रखने की बात की थी। लेकिन छ: माह बाद भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सामग्री जस की तस नहीं रखी गई। जिस पर आज गांधी जयंती पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
अधिकारी पहुंचे, दिया आश्वासन
बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर तत्काल ही ननि के अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण पहुंचे। जिन्होने प्रदर्शनकारियों की मांगो पर तत्काल ही कार्रवाई का आश्वासन देकर संग्रहालय व वाचनालय में पूर्व की भांति सामग्री स्थापित किये जाने की बात कहीं।
100 साल पहले खींची गई गांधी जी की तस्वीर है मौजूद
महात्मा गांधी जब पहली बार मध्यप्रदेश के सिवनी जिला आए थे तब महात्मा गांधी की अली परिवार द्वारा तस्वीर खींची गई थी। जो की 100 साल बीत जाने के बाद भी फोटो और कैमरा दोनों सुरक्षित मौजूद हैं। हैदर अली बताते हैं की उनके परदादा सैय्यद सैफ अली ने गांधी जी की फोटो खींच कर फोटोग्राफी की शुरुआत की थी। जिसके बाद से लगभग 7 पीढिय़ों से अली परिवार फोटोग्राफी का काम कर रहा हैं।
शहर भर में हुए आयोजन
आज गांधी जयंती के अवसर पर शहर भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर कांग्रेसियो व अन्य संगठनों ने माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया। नगर अध्यक्ष दिनेश यादर, नगर कांग्रेस सेवादल के पूर्व पदाधिकारियों झल्लेलाल जैन सहित अन्य ने भी माल्यार्पण कर बापू को नमन कर उनके नाम के साथ नारे लगाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved