भोपाल। प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Campaign) शुरू हो रहा है। अभियान शुरू होने से पहले ही वैक्सीनेशन महा जनअभियान (Vaccination Campaign) बन गया है। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए हर वर्ग आगे आया है। मप्र सरकार (MP Government) के जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department) ने वैक्सीनेशन (Vaccination) को जन अभियान बनाने में अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए लोगों से सहयोग मांग चुके हैं। सोमवार से शुरू हो रहे महावैक्सीनेशन अभियान (Maha Vaccination Campaign) से पहले ही प्रदेश में लोगों में वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। कल से 18 साल से ज्यादा के हर उम्र को मुफ्त में टीका (Free Vaccination) लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने में कोरोना वॉलेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। वैक्सीनेशन महाअभियान में जन-सामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम और वार्ड स्तर पर सघन प्रयास करें। वैक्सीनेशन के प्रति विद्यमान भ्रांतियों का समाधान करना आवश्यक है। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तार्किक रूप से सहमत और जागरूक करना आवश्यक है। जन-सामान्य को वैक्सीनेशन सेंटरों तक लाने में कोरोना वॉलेंटियर्स का योगदान संक्रमण को रोकने और जीवन बचाने में महत्वपूर्ण होगा।
7 हजार केंद्र, हर जगह दो वॉलेंटियर्स रहेंगे
मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 7 हजार केन्द्र बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो वॉलेंटियर्स सेवा और सहयोग के लिए उपलब्ध रहें। यह वॉलेंटियर वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों का सहयोग करें। साथ ही जन-सामान्य को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए ग्राम और वार्ड स्तर पर सम्पर्क, सोशल मीडिया पर वातावरण निर्माण जैसी गतिविधियाँ आवश्यक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved