इंदौर (Indore)। नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में आज वार्ड क्रमांक 15, 4 एवं 14 में 4000 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। मंत्रि पुत्र एवं पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में वितरित हुए 1 से 15 वर्ष तक के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय ने बच्चों से चर्चा कर खूब मस्ती मजाक भी किया। आकाश ने बच्चों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं ? तो बच्चों ने बड़ी मासूमियत के साथ कहा कि सुपरमैन इस पर आकाश ने जोरदार हसी का ठहाका लगाते हुए कहा कि रोज सुबह उठकर यदि माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लोग तो सुपरमैन भी बन जाओगे।
आकाश ने बच्चों से कहा कि आप सभी बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करो और बड़े आदमी बनो आपको जिस क्षेत्र में रुचि हो आप उस विषय में पढ़ाई करें, आपके पढ़ने लिखने की व्यवस्था, सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की जिम्मेदारी, स्कूल o हाईटेक बनाने की जिम्मेदारी को हम पूरा करेंगे, आप सभी बच्चे लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और माता-पिता का एवं देश का नाम रोशन करें।
आकाश विजयवर्गीय ने बच्चों के माता-पिता से भी निवेदन किया की अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्राथमिकता से दें ताकि उनकी शिक्षा सही दिशा मे अग्रसर हो सके। गौरतरब है कि अपने विधायक काल में आकाश विजयवर्गीय ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्ण कार्य कर विधानसभा 3 में सभी सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर हाईटेक स्कूल बनाएं, तीन- तीन सी.एम. राइस स्कूल भी वह अपनी विधानसभा में उस समय सैंक्शन करवा लाए थे, जल्द ही वही सिस्टम वे अब विधानसभा 1 में भी लागू करेंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय रहवासी गण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved