इंदौर। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा नई खाद्य सुरक्षा योजना, जो आज से देशभर में लागू की गई है, जिसके चलते 81.35 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जाएगा, जिससे इंदौर जिले के भी 2 लाख से अधिक गरीब लाभान्वित होंगे। वहीं राशन की कालाबाजारी रोकने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। वहीं 90 ग्राम पंचायतों में नई कंट्रोल की दुकानें भी जिले में खोली जाएगी।
जिन ग्राम पंचायतों में फिलहाल कंट्रोल दुकानें नहीं हैं वहां के लिए इच्छुक संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन बुलवाए गए हैं। हालांकि पूर्व में भी आवेदन बुलवाए थे, मगर कोई पात्र संस्थाएं नहीं मिल सकी। अब इन 90 ग्राम पंचायतों में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक इंदौर जिले की महू जनपद पंचायत की 6, सांवेर की 36, देपालपुर की 28, इंदौर जनपद पंचायत की 20 ग्राम पंचायतों में ये नई दुकानें खुल सकेंगी।
दुकान आवंंटन की कार्रवाई संबंधित एसडीएम द्वारा की जाएगी और आवंटन के संबंध में समस्याओं का निराकरण खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। दुकान आवंटन समिति का निर्णय अंतिम रहेगा। दूसरी तरफ आज से फिर मुफ्त राशन की व्यवस्था शुरू की जा रही है, जो कि सालभर ही चलेगी, ताकि कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका लाभ मिल सके। इंदौर जिले में भी 2 लाख 30 हजार गरीब हितग्राहियों को मुफ्त राशन मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved