इंदौर। अलसुबह मतदान के बाद शहर के कई इलाकों में नाश्ते की दुकानें गुलजार दिखी। सबसे ज्यादा भीड़ 56 दुकान पर दिखी, जहां वोट देने के बाद लगने वाली स्याही दिखाकर लोगों ने जमकर पोहे-जलेबी खाए और जूस पिया। 56 दुकान ने सुबह जल्दी मतदान करके आने वालों के लिए पोहे-जलेबी के साथ ही ज्यूस, कुल्फी, छाछ, आइसक्रीम की मुफ्त व्यवस्था की थी। इसी का फायदा लेने के लिए सैकड़ों इंदौरी सुबह ही मतदान कर यहां पहुंच गए और लाइन में लगकर स्याही दिखाकर नाश्ता किया। ये नजारा केवल यहीं नजर नहीं आया।
शहर के कई इलाकों आनंद बाजार, इंडस्ट्री हाउस, साकेत, विजय नगर, बॉम्बे हॉस्पिटल, छावनी, अन्नपूर्णा आदि जगहों की नाश्ते की दुकानों पर यही नजारा दिखा। कई जगह छूट भी दी गई। इसके अलावा कई लैब भी मेडिकल जांचें आज के दिन छूट के साथ कर रहे हैं, इसलिए कई लैब के बाहर भी कतार देखी गई, जहां लोग अपनी जांचें करवाने के लिए कतार लगातार घंटों खड़े रहे। शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने कुछ बूथ के बाहर छाछ, ठंडे पानी के साथ ज्यूस की व्यवस्था की है, जिसका भी लुत्फ उठाते कई मतदाता नजर आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved