img-fluid

Jio के इन प्लान्स में मिलेगा फ्री Netflix, Amazon Prime और Hotstar का सब्सक्रिप्शन, देखें कीमत

July 26, 2022

नई दिल्ली। Reliance Jio यूजर्स को कई तरह के Prepaid Plans ऑफर करता है. ये भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी है. यूजर्स के पास Prepaid और Postpaid दोनों तरह के प्लान्स का ऑप्शन रहता है. इसके कई प्लान्स के साथ OTT ऐप्स के भी सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं.

Reliance Jio के ऐसे प्लान्स के बारे में यहां पर बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको कई OTT ऐप्स के बेनिफिट्स मिलेंगे. इन प्लान्स के साथ आपको Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Reliance Jio के इन प्लान्स के साथ आपको ना केवल ओटीटी बेनिफिट्स मिलेंगे बल्कि डेटा और कॉलिंग के भी बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, ये कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स हैं. यानी आपको इसके लिए महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.



Reliance Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
Reliance Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान कई OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और SMS की भी सुविधा दी जाती है. Reliance Jio का ये पोस्टपेड प्लस प्लान 75GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है.

हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद आपसे 10/GB चार्ज किया जाएगा. इसमें 200GB डेटा रोलओवर दिया जाता है. इस प्लान के साथ कंपनी इंटरनेशन रोमिंग का भी ऑप्शन देती है. इसके साथ आपको कई जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

जियो के इस प्लान के साथ मिलने वाले OTT बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको Amazon Prime Video, Disney+Hotstar और Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ऐसे में अगप आप अपने लिए एक ओटीटी वाला प्लान देख रहे हैं तो ये बेहतरीन प्लान साबित हो सकता है.

Reliance Jio का 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
इस पोस्टपेड प्लान में टोटल 100GB मोबाइल डेटा दिया जाता है. इसके बाद आपको प्रति GB के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. बाकी के बेनिफिट्स 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान जैसे ही हैं.

Share:

बाइक सवार से टकराई ''एक्वामैन'' फेम जेसन मोमोआ की कार, हादसे में बाल-बाल बचे एक्टर

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्‍ली । हॉलीवुड (Hollywood) के ‘एक्वामैन’ जेसन मोमोआ (Jason Momoa) का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है. कैलिफोर्निया (california) के ओल्ड तोपंगा रोड (Old Topanga Road) पर मोमोआ अपनी गाड़ी चला रहे थे. इस बीच उनके सामने एक मोटरसाइकिल सवार आ गया. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. लेकिन किस्मत से दोनों को कोई गंभीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved