img-fluid

वैक्सीन लगवाने पर रेस्टोरेंट में फ्री लंच, बीयर-शराब और गांजे का भी ऑफर

April 09, 2021

मुबंई। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है। तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं। इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं। पॉपुलर कैब सर्विस कंपनी उबर (Uber) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपये तक की मुफ्त राइड देने की घोषणा की है। इससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए फ्री में कैब से आ-जा सकते हैं। अमेरिका के ओहियो में मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने वैक्सीन लगवाने वाले पहले 2021 लोगों को पांच बार मुफ्त में बीयर पिलाने का ऑफर दिया है।

आइये जानते हैं कि दुनिया में वैक्सीन लगवाने के लिए किस-किस तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं:-

  • चीन में सरकार और कंपनियां वैक्सीन लगवाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। हेनान प्रांत के एक शहर में स्थानीय सरकार ने टीका न लगवाने वालों को नौकरी से निकालने की चेतावनी के साथ ही बच्चों की पढ़ाई और घर तक छीनने की धमकी दे दी है।
  • अमेरिका में मैक डॉनल्ड्स, AT&T, इंसाकार्ट, टारगेट, ट्रेडर जोस, कोबानी जैसी कंपनियों ने वैक्सीन लगवाने वाले अपने स्टाफ को लीव और कैश देने का ऐलान किया है। कर्मचारियों को वैक्सीन सेंटर तक जाने के लिए 30 डॉलर यानी करीब 2200 रुपये तक का किराया देने का भी ऐलान किया है।
  • अमेरिका की ही जानी-मानी डोनट कंपनी क्रिस्पी क्रीम ने वैक्सीन लगवाने वालों के लिए 2021 तक हर रोज मुफ्त में एक डोनट खिलाने का ऑफर दिया है। इसके लिए लोगों को बस मॉडरेना, फाइजर या जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लगवाने का कार्ड दिखाना होगा।
  • अमेरिका और अन्य देशों में बिजनेस कर रही कंपनी मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने वैक्सीन लगवाने वाले पहले 2021 लोगों को मुफ्त में 5 बार बीयर पिलाने का ऑफर दिया है।
  • वहीं, मिशिगन में मेडिकल मारिजुआना यानी गांजा बेचने वाली कंपनी ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री रोल्ड ज्वॉइंट (गांजा) मुहैया कराने का वादा किया है।
  • कैब एग्रीगेटर उबर ने भारत समेत पूरे एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप में वैक्सीनेशन के लिए फ्री राइड का ऑफर दिया है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन सेंटर तक जाने-आने के लिए अक्षम लोगों को एक करोड़ फ्री राइड्स मिलेंगी।
  • चीन की राजधानी बीजिंग में कई वैक्सीनेशन सेंटर्स के बाहर मैकडॉनल्ड्स का फ्री में दो आइसक्रीम खिलाने का बोर्ड लगाया गया है। यहां वैक्सीन लगाने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिखाना होगा, फिर आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं।
  • चीन में ही एक सरकारी फोटो स्टूडियो वैक्सीन लगवाने पर वेडिंग एलबम पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है।
  • इस बीच चीन के उत्तरी गांसू प्रांत में और हेनान में वैक्सीन लगाने से इनकार करने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर टीका न लगवाया तो उनके बच्चों की पढ़ाई रोक दी जाएगी और रोजगार-घर छीन लिया जाएगा।

Share:

Mandla : ट्रक ने मारी कार को टक्कर, तीन की मौत 

Fri Apr 9 , 2021
मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jabalpur-Raipur National Highway) पर अंजनिया चौकी अंतर्गत माधोपुर बायपास  (Madhopur bypass) पर गुरुवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग National Highway 30) 30 पर गुरुवार रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved