इंदौर। हार्ट अटैक के लगातार बढ़ रहे मामलों से हर समाज चिंतित और परेशान है। इसीलिए शहर में 23 मार्च रविवार को एक दिवसीय फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें हार्ट सहित अन्य गंभीर बीमारियों की भी जांच की जाएगी। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर परशुराम सेना संगठन द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए 23 मार्च को एलआईजी चौराहे पर केयर सीएचएल हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
संगठन के स्वास्थ्य सेल के पदाधिकारियों का कहना है कि शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहकर नि:शुल्क जांच करेंगे। डॉक्टर भरत बागोरा ने बताया कि बीपी, शुगर, ईसीजी और हड्डियों की जांच नि:शुल्क की जाएगी। वहीं अन्य गंभीर जांचें 20 प्रतिशत कम शुल्क पर की जाएंगी। जिन सामाजिक मरीज का पंजीयन होगा वह जब भी केयर सीएचएल हॉस्पिटल में जांच के लिए जाएगा तो उसे जांच के लिए रियायती दर की सुविधा दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved