संतनगर। लालघाटी क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल निशुल्क स्वस्थ्य जांच शिवर का आयोजन किया गया । कैम्प के आयोजक डा जितेन्द्र मिश्र, कमलेश रायचंदानी व आनंद सबधाणी, ने बताया कि कैम्प में नि:शुल्क बीएमआई, ई.सी.जी., हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, आई टेस्ट, ऑक्सिजन लेवल, एनीमिया की जांचे हुईं । कैम्प में कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे की शासकीय टीम रुचि सिलाकारी, उर्मिला सिंह, रामनारायण नाविक, राकेश सोनपुरे, अनिल राठोर द्वारा मलेरिया सम्बन्धित रोकथाम एवं आयुष्मान कार्ड के बारे में लोगो को जागरूक भी किया गया साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये गये।कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवान देव इसरानी, वी एस एस एस के इंटरनेशनल डायरेक्टर विजय पाहुजा, कर्नल हक, योगेश परमार, दीपेश यादव, विवेक तिवारी, नरेश ज्ञानचंदानी, कमल प्रेमचंदानी, भगवानदास सबनानी आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved