नरेला। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) के जन्मदिन पर नरेला विधानसभा (Narela Assembly) अंतर्गत सभी 17 वार्डों में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप (booster dose vaccination camp) लगाये जायेंगे। जहां अपने डोज पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों (eligible citizens) को कोरोना से बचाव के लिये निःशुल्क बूस्टर डोज़ लगाये जाएंगे। मंत्री सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि वे इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। वे केवल सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से वर्चुअल रूप से ही शुभकामनाएं लेंगे। उन्होंने कहा कि कई देशों में कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत हो चुकी है। अभी भारत में स्थिति नियंत्रण में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त देशवासियों से मास्क पहनने एवं बूस्टर डोज लगाने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आव्हान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करते हुए इस बार उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का सामुहिक आयोजन नहीं किया जायेगा।
मंत्री सारंग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिये बूस्टर डोज सबसे कारगर उपाय है। जन्मदिन पर जनता के बेहतर स्वास्थ्य से बड़ा उपहार कोई और नहीं हो सकता। इसी विचार के साथ जन्मदिवस के अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत समस्त 17 वार्डों में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे। 29 दिसंबर को मंत्री सारंग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं कू पर शुभचिंतकों की शुभकामनाएं लेंगे। वे यूजर्स से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। बता दें कोरोना की तीसरी लहर में भी उन्होंने अपना जन्मदिन ना मनाते हुए वर्चुअली ही शुभकामनाओं का जवाब दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved