नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा कि उसने विदेशों में स्थित दो कंपनियों से जो 22 हजार 410 करोड़ रुपए की कमाई अर्जित की है उसका वह कर्ज के रूप में 7640 करोड़ रुपए चुकाना चाहता है। साथ ही उसने भारत में निवेश करने की इच्छा भी जताई है। बालीवुड कलाकारों को महंगे तोहफे देकर सुर्खियों में आए सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए ठगी और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में है। उसका कहना है कि उसकी ब्रिटेन व अमेरिका में स्थित कंपनी स्पीड गेमिंग और एलएस होल्डिंग से उसे इस वर्ष 22 हजार 410 करोड़ रुपए की कमाई हुई है, जो पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय बंैकिंग कानून का पालन करती है। मैं इस कमाई का कर्ज के रूप में 7640 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाना चाहता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved