• img-fluid

    Air Force की परीक्षा से पूर्व पकड़ाए जालसाज

  • July 17, 2021

    • जाली दस्तावेजों के आधार पर संभालने वाले थे परीक्षा की जिम्मेदारी

    जबलपुर। एयरफोर्स रिक्रूमेंट सोल्यूशन की आयोजित हो रहीं परीक्षा में बड़ी जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल जिन निजी कर्मियों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जा रहीं थी, उन्होने जाली दस्तावेज पेश कर उक्त जिम्मेदारी हासिल कर ली थी, लेकिन परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी ने उनकी जालसाजी को पकड़ लिया और मामले की शिकायत तिलवारा थाने में दर्ज करायी।
    पुलिस ने बताया कि घमापुर सिद्धबाबा के समीप निवासी 35 वर्षीय शरद पॉल पिता रामदुलारे ने शिकायत दर्ज करायी कि वह जेवीएम ऑनलाईन सोल्यूशन सेंटर प्रभारी है। 12 जुलाई से 18 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली एयरफोर्स रिक्रटमेंट परीक्षा सरस्वती इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलाजी कालेज में होना था। ऑरलेंडो कंपनी द्धारा जेवीएम ऑनलाईन सोल्यूशन की एयरफोर्स की परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने का कांटे्रक्ट दिया गया है। उक्त एयरफोर्स की परीक्षा आयोजित कराने के लिये उसने अपने साथी जयप्रकाश यादव की पहचान के जितेन्द्र सिंह जाट मथुरा निवासी से जान पहचान होने पर परीक्षा की व्यवस्था हेतु प्राइवेट लड़कों की मांग की थी। जिसने भूपेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह को बताया। जिनके वैरीफिकेशन हेतु सभी कर्मियों से पहचान पत्र मांगे गये। भूपेन्द्र सिंह व सोहन सिंह रजिस्टे्रशन मैनेजर व अन्य अलग-अलग पदों पर नियुक्त हुए। जब उनके कंपनी द्धारा आधार कार्ड की जांच की गई तो मिस मैच होना पाया गया। आरोपियों ने फर्जी नाम पता व फोटो का उपयोग कर उक्त दस्तावेज तैयार किये थे, जिससे परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका थी। उक्त शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

    Share:

    Police के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर

    Sat Jul 17 , 2021
    हनुमानताल पुलिस ने की कार्रवाई जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने रजा चौक पंप हाउस के पास घेराबंदी कर एक आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस आरोपी से गांजे के संबंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved