• img-fluid

    केनरा बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर ठगी के आरोपी गिरफ्तार

  • July 29, 2020

    मन्दसौर । जिले के मल्हारगढ़ की केनरा बैंक शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर लाखो कि ठगी के मास्टरमाइंड रहे राजेश सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 4 दिन की रिमांड पर सौपा गया है। वहीं बचे बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। इस मामले मे पुलिस बताया कि मंगलवार को 90 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया था। वैसे तो यह मामला तीन वर्ष पहले का है। जिसमे कैनरा बैक मल्हारगढ कि शाखा मे 5 किलो 300 ग्राम नकली सोना रखकर करीब 90 लाख की ठगी कि गई थी । जिसपर मल्हारगढ पुलिस ने मामले में 90 लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । शाखा में गोल्ड लोन स्कीम में बैंक मैनेजर और सोना मूल्यांकन करने वाले राजेश सोनी ने साथ मिलकर अलग अलग 90 व्यक्तियो के नाम से बैंक में 5 किलो 300 ग्राम नकली सोना गिरवी रखकर करीब 90 लाख का लोन दिलवाया गया । इस पुरे मामले कि भनक बैंक को तब चली जब तीन साल में लोन कि रमक जमा नही हुई । जांच के बाद इस पुरी ठगी का खुलासा हुआ । पूरे मामले में तात्कालिक बैंक मैनेजर और गोल्ड वेल्युअर राजेश सोनी की मिली भगत से बैंक को करीब 87 लाख की चपत लगाई गई है। बैंक की शिकायत पर मल्हारगढ़ पुलिस ने तात्कालिक बैंक मैनेजर और सोने का मूल्यांकन करने वाले राजेश सोनी सहित 90 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

    Share:

    10+2 की जगह 5+3+3+4 रहेगा स्कूल, परिक्षाए भी सिर्फ कक्षा 3, 5 और 8 में

    Wed Jul 29 , 2020
    नई दिल्ली। भरत में नई शिक्षा नीति घोषित। 1. नीति के अनुसार, मातृभाषा या स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा कक्षा 5 तक सभी स्कूलों (अधिमानतः कक्षा 8 और उससे आगे तक) में शिक्षा का माध्यम होना चाहिए। एनईपी 2020 के तहत, माध्यमिक स्कूल स्तर से सभी स्तरों और विदेशी भाषाओं में संस्कृत की पेशकश की जाएगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved