img-fluid

महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं के साथ ठगी, मंदिर के कर्मचारी ही बन बैठे जालसाज

April 19, 2023

उज्जैन (Ujjain) । महाकाल थाना पुलिस (Mahakal Thana Police) ने 4500 रुपये लेकर भस्म आरती की फर्जी परमिशन (Fake permission for Bhasma Aarti) बनाकर देने पर 420 और 34 आईपीसी के तहत दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज (file a case) किया है। ये ठगी दिल्ली निवासी श्रद्धालुओं के साथ हुई।



पुलिस के अनुसार, रविवार को नई- दिल्ली निवासी दर्शनार्थी नितिन भारद्वाज, मोहित अरोरा एवम दिशांत गैरा द्वारा मन्दिर कार्यालय में लिखित शिकायत की गई कि उन्हें पवन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा कहा गया कि वे मृत्युंजय कुमार नाम के व्यक्ति से भस्म आरती अनुमति बनवा सकते हैं। जिस पर मृत्युंजय द्वारा उनसे 4500 रुपये लेकर 03 श्रद्धालुओं की अनुमति बनाकर दी गई। जो कि आरती प्रवेश में जांच के दौरान नकली तथा किसी अन्य श्रद्धालु की अनुमति को एडिटिंग कर बनाई गई थी। इस आधार पर पवन कुमार और मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध थाना महाकाल में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इस संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद श्रद्धालुओं को फांसने से लेकर उन्हें सुबह भस्म आरती में प्रवेश कराने तक सात लोग गिरोह बनकर काम कर रहे थे। ये लोग 250 रुपए की अनुमति के बदले 1500 रुपए वसूल रहे थे। सभी आरोपी किसी और की आरती परमिशन को एडिट कर बना देते थे. जिन सात आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें पवन शर्मा, मृत्युंजय कुमार, शेखर तिवारी, गौरव शर्मा, विशाल शर्मा, विपिन मकवाना शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल एक लैपटॉप और 4500 रुपए जब्त किये हैं अभी जांच में कुछ और नाम सामने आने की उम्मीद है।

Share:

भारत में कोरोना के नए मामलों में 38% इजाफा, बीते 24 घंटे में 10,542 केस, सक्रिय मामले 63 हजार के पार

Wed Apr 19 , 2023
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 38 फीसदी की वृद्धि हुई है। जहां मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे वहीं आज दस हजार 542 केस सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह तक देश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved