img-fluid

Fraud Rs 712 crore: हैदराबाद पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों से पकड़े नौ आरोपी

July 23, 2023

हैदराबाद (Hyderabad)। हैदराबाद पुलिस (Hyderabad police) ने देश के अलग-अलग इलाकों से नौ लोगों को गिरफ्तार (arrested nine accused ) किया है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने 712 करोड़ रुपये (Rs 712 crore) के क्रिप्टोवॉलेट निवेश ( crypto wallet investment) की धोखाधड़ी (Fraud) का पता लगाया है। कहा जा रहा है कि इस धोखाधड़ी का संचालन चीनी ऑपरेटरों द्वारा किया जा रहा था।


यह है पूरा मामला
पुलिस ने मामले में एक विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने कहा कि इस क्रिप्टोवॉलेट निवेश के लेनदेन का संबंध हिजबुल्लाह वॉलेट से पाया गया है। हैदराबाद के एक निवासी ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया। पीड़ित ने बताया कि एक मैसेजिंग ऐप के माध्यम से उन्हें रेटिंग और समीक्षा के लिए अंशकालिक नौकरी का झांसा दिया गया था, जिस पर विश्वास जताकर उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया। आरोपी ने वेबसाइट पर पहले तो एक हजार रुपये की छोटी राशि का निवेश किया तो उन्हें 866 रुपये का फायदा हुआ। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 25000 रुपये का निवेश किया, जिसमें उन्हें 20 हजार रुपये फायदा हुआ। हालांकि, इस लाभ को वापस लेने की उन्हें अनुमति नहीं मिली। धीरे-धीरे निवेश करते-करते पीड़ित 28 लाख रुपये रुपये गंवा चुका था।

अहमदाबाद का निवासी भी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि पीड़ित के 28 लाख रुपये अलग-अलग छह खातों में भेजे गए हैं। पैसा विभिन्न भारतीय बैंक खातों से होते हुए अंत मे दुबई पहुंचाया गया। पैसों का इस्तेमाल क्रिप्टोकरंसी के लिए किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक व्यक्ति अहमदाबाद का निवासी है तो वहीं कुछ चीनी हैं। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके 712 करोड़ रुपये से अधिक की रकम निकाली है।

Share:

Iran के सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले - कुरान की प्रति जलाने वाले को हमें सौंप दो

Sun Jul 23 , 2023
तेहरान (Tehran)। स्वीडन के दूतावास (Embassy of Sweden) के सामने कुरान की प्रति जलाने (burning copy of quran) की खबर से उग्र हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार तड़के बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में धावा (attack in heavily guarded green zone) बोलने का प्रयास किया। ग्रीन जोन में कई विदेशी दूतावासों समेत इराकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved