पटना। टिकट नहीं मिलने पर नाराज जदयू नेता रामजतन सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में देखने में स्थिति तो सामान्य है, मगर नीतीश कुमार की विदाई की बेला आ गई है। उन्होंने मुझे धोखा दिया है। यदि एक चिट्ठी सार्वजनिक कर देंगे तो नीतीश कुमार कहीं के नहीं रहेंगे। इससे बिहार की राजनीति में तूफान आ जाएगा। नीतीश कुमार चुनावी मैदान छोड़ भूमिगत हो जाएंगे।
सिन्हा ने कहा कि मैं 2019 में जदयू में शामिल हुआ। उस दौरान न तो लोकसभा, न राज्यसभा का टिकट दिया और न ही नीतीश ने मंत्री बनाया। 2020 में जब मैंने मुलाकात करने की कोशिश की तो नीतीश ने कहा कि मैं तो किसी से मिलता नहीं हूं। आप विजय चौधरी से मुलाकात कर लिजिए। मैंने इस पर एतराज जताया और समर्थकों के साथ जदयू से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा के बाद मैंने नीतीश को चिट्ठी लिखी थी। अगर उस चिट्ठी को सार्वजनिक कर दिया तो बिहार की राजनीति में तूफान आ जाएगा। चुनाव मैदान से नीतीश भूमिगत हो जाएंगे लेकिन राजनीतिक मर्यादा के कारण नहीं कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved