• img-fluid

    क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी का पैसा पांच बैंक खातों में, मांगी जानकारी

  • March 30, 2023

    इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 62 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। यह ठगी का पैसा पांच बैक खातों में गया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने बैकों से मांगी है।
    कुछ दिन पहले कुछ लोग क्राइम ब्रांच के डीसीपी के पास पहुचे थे और बताया था कि विश्वकर्मा नगर स्थित एके इंटरप्राइजेस कंपनी के मालिक आकाश भावेल ने उनसे क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर कई किश्तों में लाखों रुपए जमा करवाए और कहा था कि दो गुना ज्यादा पैसा मिलेगा, लेकिन न तो ज्यादा पैसा मिला न ही उनके पैसे मिले।


    आधा दर्जन लोगों से 62 लाख की ठगी की गई है। पुलिस ने वहां छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि क्रिप्टो का मार्केट गिरा हुआ था इस लिए घाटा हो गया, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसने लोगों को कहा था कि उसकी कंपनी सेबी से रजिस्टर है। इसके चलते लोग उसके जाल में फंसे। एडीसीपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि उसने यह पैसा पांच बैक खातों में जमा करवाया था, जिसकी जानकारी पुलिस ने बैकों से मांगी है, ताकि खाते में पैसा हो तो उसे ब्लॉक किया जा सके। वहीं उसके पकड़े जाने के बाद कुछ और पीडि़त पुलिस के पास पहुंचे है। पुलिस का कहना है कि उसने लोगों के साथ एक से डेढ़ करोड़ की ठगी की है। आरोपी केवल ग्रेज्यूएट है, लेकिन खुद को शेयर एक्सपर्ट बताता था।

    Share:

    निगम में होर्डिंग घोटाला, अदालत की तौहीन कर लगवाए होर्डिंग

    Thu Mar 30 , 2023
    निगम के हलफनामे पर हाईकोर्टने दिए आदेश… नहीं लग सकेंगे एमजी रोड, रीगल प्रतिमा सहित फुटपाथ और चौराहों पर होर्डिंग इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर में होर्डिंग लगाने के लिए जारी किए गए टेंडरों में हाईकोर्ट के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा दी गईं। पूरे मामले में नगर निगम का दोगलापन भी सामने आया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved