इन्दौर। देश के एयरपोट्र्स पर बड़े पैकेज पर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोग फर्जी वेबसाइट या लिंक तैयार कर खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी बता नौकरी ढूंढ रहे लोगों को ठग रह हैं। लगातार मिल रही इस तरह की शिकायतों को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने चेतावनी जारी की है। एएआई द्वारा अपनी वेबसाइट सहित अपने सोशल मीडिया पेजों पर इस चेतावनी को जारी करते हुए कहा है कि इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं कि फर्जी लोग फर्जी वेबसाइट और पेज बनाकर खुद को एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी बताते हुए एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
एयरपोर्ट अथोरिटी में नौकरी पाने के सभी इच्छुक आवेदकों से अथोरिटी आग्रह करती है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी व्यक्ति या वेबसाइट के झांसे में ना आए। अगर वे नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट 222.ड्डड्डद्ब.ड्डद्गह्म्श पर जाएं। अथोरिटी द्वारा अपने यहां नियुक्ति से जुड़े सभी विज्ञापन सहित सारी औपचारिकताएं यहीं से की जा सकती हैं। आवेदन शुल्क सिर्फ वेबसाइट के माध्यम से जमा करना होता है वो भी सिर्फ सामान्य और ओबीसी केटेगरी के पुरुष प्रत्याशियों को इसके अलावा कहीं कोई शुल्क जमा नहीं करना होता है। अगर आप ऐसी किसी फर्जी वेबसाइट या व्यक्ति के संपर्क में आकर एयरपोर्ट में नौकरी पाने के लिए पैसा देते हैं तो इसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। अथोरिटी ने ठगी के शिकार हुए लोगों या जिन लोगों के साथ कोई इस तरह से संपर्क कर रहा है को तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत करने की भी अपील की है।
इंदौर में भी हो चुकी ठगी की कई वारदातें
इंदौर में भी एयरपोर्ट पर या किसी एयरलाइंस में आसानी से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसमें कई शिकायतें भी दर्ज हो चुकी हैं। हालांकि नौकरी का झांसा देने वाले किसी बड़े फर्जी गिरोह के बारे में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश में एयरपोर्ट पर निकले वाली नौकरियों के लिए कोई भी आवेदक आसानी से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकता है और ठगी का शिकार होने से बच सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved