पटना: अक्सर सोशल मीडिया के सहारे आम लोगों के साथ नौकरी देने, बिजली बिल भरने और बैंक अकाउंट के डिटेल्स जैसे फर्जीवाड़े के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन, इस बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम पर फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक फेसबुक पेज जिस पर तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है. इस पेज पर गलत नंबर पोस्ट कर लोगों से जुड़ने की बात कही जा रही है.
इस मामले के संज्ञान में आते ही आरजेडी ने अपने ऑफिशियल पेज पर नंबर जारी करते हुए बताया है कि तेजस्वी यादव के नाम पर फर्जीवाड़ा से सावधान रहे. आरजेडी ने सोशल मीडिया पर तीन नंबर 9334302020, 9122999324 और 9334302003 नंबर जारी किया है और बताया है कि यही वो तीन नंबर हैं जो तेजस्वी यादव या आरजेडी के वॉट्सएप प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए आधिकारिक रूप से निर्धारित किया गया है. इसके अलावा किसी भी नंबर से तेजस्वी यादव या आरजेडी से जुड़ने के लिए बताने वालों से बचें.
आरजेडी ने लोगों से की ये अपील
आरजेडी के अनुसार अलग-अलग नंबरों से ऐसा दावा किया जा रहा है कि नंबर पर कॉल करके तेजस्वी यादव से जुड़ें. आरजेडी ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी झांसे में आने से बचें. ये आपकी निजता और सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. साथ ही आप किसी ऑनलाइन फ्रॉड या अफवाहबाजी के शिकार हो सकते हैं. आरजेडी ने लोगों से ऐसी किसी बात पर या दूसरे किसी नंबर पर नहीं जुड़ने की अपील की है.
आरजेडी को आशंका कहीं फैल न जाए अफवाह
आरजेडी सूत्रों के अनुसार जिस तरह से तेजस्वी यादव और आरजेडी के नाम पर फर्जी नंबर के जरिए लोगों से जुड़ने को कहा जा रहा है, उसे लेकर आरजेडी पूरी तरह सतर्क है. तेजस्वी और आरजेडी के नाम पर कोई अफवाहबाजी की जा सकती है. इसे लेकर आरजेडी ने लोगो को सतर्क किया है. माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी के नाम पर फर्जीवाड़ा और अफवाहबाजी के लिए ऐसा किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved