img-fluid

महाकाल में जल चढ़ाने के नाम पर ठगी, वसूले 8800 रुपये, कलेक्टर ने पकड़ा

December 19, 2024

उज्जैन। महाकाल लोक (Mahakal Lok) बनने के बाद जिस प्रकार से कालों के काल बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की प्रसिद्धि में इजाफा हुआ है, वैसे ही मंदिर में कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो कि मौका मिलते ही यहां आने वाले बाबा महाकाल के भोले वाले भक्तों को ठगने से बाज नहीं आते हैं। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति (Shri Mahakaleshwar Management Committee) वैसे तो हर तरीके से श्रद्धालुओं को ठगी से बचाने का प्रयास करती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इन ठगौरो के शिकार बन जाते हैं।

गुरुवार सुबह भी महाकालेश्वर मंदिर में एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया, जिसमें बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह जब नंदी हॉल में दर्शन करने पहुंचे थे तो उन्हें नंदी हॉल में लगभग दर्जन भर श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करते दिखाई दिए।

नंदी हॉल में इतनी भीड़ देखकर जब कलेक्टर ने इस पर आपत्ति ली और दर्शन कर रहे हैं श्रद्धालुओं से बात की तो पता चला कि उन श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और उनका एक अन्य सहयोगी दर्शन करवाने लाए थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनसे प्रति व्यक्ति दर्शन व जल चढ़ाने के नाम पर 1100 रुपए प्रति व्यक्ति की राशि दी गई है। यह सुनने के बाद कलेक्टर ने तत्काल सभी श्रद्धालुओं और पुरोहित प्रतिनिधि को महाकाल थाने भिजवा दिया।


एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से यूपी और गुजरात के श्रद्धालुओं से बाबा महाकाल के दर्शन के नाम पर 1100-1100 लिए गए थे। इस मामले मे श्रद्धालुओं के बयान लेने के बाद महाकाल थाना पुलिस पूरा मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश से बाबा महाकाल के दर्शन करने आईं संजू देवी और मनोज कुमार ने बताया कि वह बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए सामान्य लाइन में जाने वाले थे तभी उन्हें पुरोहित प्रतिनिधि व उनका सहयोगी युवक मिला, जिन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही उन्हें जल चढ़ाने के नाम पर झांसे में लिया और प्रति व्यक्ति 1100 रुपए राशि देने को कहा क्योंकि मनोज के साथ इस दौरान सात लोग थे लेकिन एक व्यक्ति को छोड़कर उसने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6600 इन लोगों को दिए थे।

यही नहीं अहमदाबाद से बाबा महाकाल के दर्शन करने आई जीनल बेन और योगेश भाई ने भी कुल 2200 रुपए बाबा महाकाल के दर्शन व जल चढ़ाने के नाम पर इन लोगों को दिए थे। नंदी हॉल में दर्शन करवाने के नाम पर ली जा रही इस अनाधिकृत राशि से कलेक्टर काफी नाराज हुए उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल नंदी हॉल को खाली करवा दिया था। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह हुई इस कार्रवाई से चारों ओर अफरा तफरी मची हुई थी।

Share:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने शब्द वापस लेकर पश्चाताप करें - बसपा प्रमुख मायावती

Thu Dec 19 , 2024
लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने शब्द वापस लेकर पश्चाताप करें (Should take back his Words and Repent) । बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved