भोपाल। भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर (Police Commissioner Sachin Atulkar) के नाम से इंटरनेट मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल (fake profile) बनाई गई है। उस पर एक बच्ची की बीमार हालत का फोटो लगाकर उसे ब्लड कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा है और उसके इलाज के नाम पर लोगों से आर्थिक मदद (financial aid) की गुहार लगाई जा रही है। अतुलकर ने मामले को साइबर सेल (cyber cell) को दिया है।
सचिन अतुलकर यूथ आईकॉन हैं। 2007 बैच के IPS बॉडी बिल्डिंग को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उनके नाम और फोटो के साथ फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई है। इसमें एक बीमार बच्ची की फोटो शेयर (photo share) कर उसे ब्लड कैंसर होना बताया है। अतुलकर के नाम से बच्ची की मदद के लिए मार्मिंक अपील कर पैसों की मांग की गई है। जिसमें नीचे एक नंबर भी दिया गया है। इस पोस्ट को पुलिस समेत कई युवा शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में एसीपी सचिन अतुलकर ने कहा कि उनका फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं है। उन्होंने मामले की जानकारी मिलने पर क्राइम और साइबर को जांच के लिए दे दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved