उज्जैन। जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे स्टाफ द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है तथा उपस्थिति रजिस्टर में एक नर्स के अगले दिन के साईन भी मिले। सिविल सर्जन ने आज सुबह निरीक्षण में यह धांधली पकड़ी।
सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर आज सुबह जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने नर्स रूम में जाकर हाजिरी रजिस्टर चेक किए। मौके पर कुछ नर्सें गायब थीं और उनके बारे में वहाँ मौजूद नर्सों से पूछताछ की। रजिस्टर जाँचने के दौरान पता चला कि एक नर्स अस्पताल नहीं आई थी और रजिस्टर में उसके हस्ताक्षर किए हुए थे। पूछने पर पता चला कि उक्त नर्स कल ही आज के साईन करके चली गई थी। इस पर सिविल सर्जन ने उक्त नर्स का नाम पता किया और उसे कारण बताओ नोटिस देने की बात कही। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भी सिविल सर्जन ने जिला चिकित्सालय का सुबह औचक निरीक्षण किया था और ओपीडी में 10 डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले थे जिन्हें शोकाज नोटिस जारी किए थे और अभी तक जवाब नहीं मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved