img-fluid

सलमान खान के नाम पर हो रहा फ्रॉड! एक्टर ने खुद लोगों को सावधान रहने के लिए कहा

July 17, 2023

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (bigg boss ott season 2) को होस्ट कर रहे हैं पर वो इन दिनों किसी और वजह से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने प्रोडक्शन हाउस (Salman Khan Films) यानी सलमान खान फिल्म्स की ओर से एक ऑफिशियल बयान (official statement) शेयर किया है. इसमें एक्टर ने साफ किया है कि न तो वह और न ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी (Salman Khan production company) किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है.

सलमान खान ने हाल ही में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि उनका प्रोडक्शन हाउस इस समय किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहा है. एक्टर ने आगे कहा कि जो लोग सलमान या उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ऑफिशियल बयान लिखा ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स इस समय किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है. कृपया इस उद्देश्य के लिए आपको प्राप्त किसी भी ईमेल या संदेश पर भरोसा न करें. यदि कोई भी पक्ष किसी भी अनधिकृत तरीके से सलमान खान या एसआरएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

बता दें कि सलमान खान फिल्म्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी को साल 2011 में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने स्थापित किया था. मुंबई में स्थित इस प्रोडक्शन हाउस के तहत हाल ही में फिल्म किसी का भाई किसी की जान का निर्माण किया गया था. सलमान खान फिल्म्स ने चिल्लर पार्टी, बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, रेस 3, लवयात्री, नोटबुक, भारत, दबंग 3, कागज, राधे, अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का भी निर्माण किया है. वहीं हाल ही में रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान का भी इसी प्रोडक्शन कंपनी ने निर्माण किया था.

Share:

BJP के नेतृत्व में कल NDA की बड़ी बैठक, शामिल होंगी 38 पार्टियां

Mon Jul 17 , 2023
नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों की एक बैठक करने जा रही है. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के नेतृत्‍व में कुल 38 पार्टियां इसमें हिस्‍सा लेंगी. बीजेपी की तरफ से यह जानकारी दी गई. दावा किया गया कि नौ साल में एनडीए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved