• img-fluid

    60 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला जालसाज पुलिस गिरफ्त में

  • July 28, 2020

    भोपाल। अयोध्या नगर पुलिस ने प्लॉट के नाम पर करीब 60 लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी का एक साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द उसे दबोच लिया जाएगा। फरार जालसाज की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने वर्ष 2014 से 2017 के बीच प्लाट बेचने के नाम पर लोगों से ठगी की थी।
    पुलिस के मुताबिक ग्राम शिवसिटी फमज़् के संचालक राहुल चौहान ने शिवम नामदेव के साथ मिलकर पचास से साठ लोगों से प्लाट के नाम पर रुपये जमा करवाए थे, लेकिन न तो प्लाट दिए और न ही रुपये लौटाए। पिछले दिनों पुलिस ने इस मामले में मारिया मिंज, अवनेजर मिंज एवं शोभा जामनिया तथा अन्य की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। शिकायत में राहुल और शिवम द्वारा करीब एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये की ठगी करने की बात सामने आई थी। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिवम की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी रेणु मुराव ने बताया कि दोनों आरोपी लोगों को प्लाट और जमीन दिखाकर कम रेट पर भूखंड उपलब्ध कराने की बात कहते थे। वह प्लाट बेचकर उसकी रजिस्ट्री भी करवा देते थे, लेकिन न तो प्लाट का नामांतरण कराते और न ही कब्जा देते थे। एक ही प्लाट को कई बार बेचने की बात भी सामने आई है। आरोपी राहुल पहले अयोध्या नगर में रहता था, लेकिन जालसाजी के बाद वह गायब हो गया था। फि लहाल वह बैरसिया में रह रहा था।

    भूमाफि याओं के खिलाफ विशेष अभियान
    आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले भूमाफि या, चिटफं ड कंपनियां, गृह निर्माण समितियां, अड़ीबाजी और जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने पीडि़त लोगों के केस दर्ज कर भूमाफि या को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि निजी और चिटफं ड कंपनी अथवा भूमाफि याओं के शिकार व्यक्ति दस्तावेजों के साथ संबंधित थानों में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    Share:

    क्राइम ब्रांच ने दबोचे शराब तस्कर, 85 लीटर दारू जब्त

    Tue Jul 28 , 2020
    भोपाल। लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 85 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved