img-fluid

महिला टीचर की धोखेबाजी, 24 साल की नौकरी में ली 20 साल छुट्टी, अब हुई कार्रवाई

June 29, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । जब किसी कंपनी या संस्थान में आप बेहतरीन काम करते हैं तो आपको तारीफ मिलती है. कहीं-कहीं बॉस द्वारा ‘महीने का बेस्ट कर्मचारी’ (Employee Of The Month) या ‘साल का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’ जैसे खिताब भी दिए जाते हैं. लेकिन एक महिला कर्मचारी (female Employee) ने अपने काम में ऐसी धोखेबाजी दिखाई कि उसे लोगों द्वारा ‘सबसे बुरे कर्मचारी’ के टाइटल से नवाजा गया. इतना ही नहीं उसके खिलाफ एक्शन भी लिया गया है.

मामला इटली का है. आरोपी महिला पेशे से टीचर थी. उसने करीब 24 साल नौकरी की. लेकिन इस दौरान वो 20 साल तक छुट्टी पर रही. वह कभी बीमारी का बहाना बनाती तो कभी कोई और नाटक करती. लेकिन अब उसकी चोरी पकड़ी गई है. उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. महिला टीचर को ‘इटली का सबसे बुरा कर्मचारी’ (Worst Employee) कहा जा रहा है.


24 साल के टीचिंग करियर में सिर्फ 4 साल ही बच्चों को पढ़ाया
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेनिस (Venice, Italy) के पास एक स्कूल में 56 साल की सिनजियो पाओलिना डी लियो पिछले 24 सालों से टीचर थीं. लेकिन सिनजियो ने अपने 24 साल के टीचिंग करियर में सिर्फ 4 साल ही बच्चों को पढ़ाया. बाकी के 20 सालों तक वो छुट्टी पर रहीं. इसके लिए सिनजियो अलग-अलग बहाने बनाती रहीं. हालांकि, इस दौरान वो स्कूल से सैलरी बराबर लेती रहीं.

उन्हें स्कूल में साहित्य और दर्शन की पढ़ाई करने के लिए नियुक्त किया गया था, पर वो बीमारी का बहाना बनाकर या फिर कॉन्फ्रेंस में जाने के लिए छुट्टियां लेकर लंबे वक्त तक स्कूल से गायब रहती थीं. जब कभी आती तो ढंग से पढ़ाती भी नहीं थीं. छात्रों ने शिकायत की है कि टीचर मनमाने तरीके से नंबर देती थीं. मोबाइल में ज्यादा बिजी रहती थीं.

जानकारी के अनुसार, सिनजियो को 22 जून को नौकरी से निकाल दिया गया. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां जज ने कहा कि सिनजियो इस नौकरी के लिए ‘बिल्कुल अनुपयुक्त’ थीं. स्कूल टाइम में उन्हें समुद्र किनारे देखा गया था. जबकि उन्होंने खुद को बीमार बताते हुए घर पर होने की बात कही थी.

Share:

एस. जयशंकर की आतंकवाद पर दो टूक, बताया- पाकिस्तान से क्यों संभव नहीं सामान्य संबंध?

Thu Jun 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बुधवार (28 जून) को बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भारत (India) के संबंध सामान्य (Normal Relations Not Possible) क्यों नहीं हो सकते हैं. विदेश मंत्री ने आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे का जिक्र किया और इसे लेकर पाकिस्तान को एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved