img-fluid

साल के अंत तक ठगी के मामले 100 के पार

December 12, 2021

  • गुजरात, राजस्थान सहित अन्य बाहरी प्रदेशों के ठगों ने ठगा उज्जैनवासियों को
  • आए दिन होती रही शिकायतें

उज्जैन। कभी रुपया दोगुना करने तो कभी जमा राशि पर बैंकों से ज्यादा ब्याज देने का झांसा देने वाली चिटफंड कंपनियों समेत व्यापारियों के साथ ठगी की इस साल कई वारदातें दर्ज हुई है। ठगी के इन मामलों में उज्जैन के लोगों से सवा करोड़ से ज्यादा की राशि ठगी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना महामारी के बीच ठगी के मामले पूरे जिले में लगातार होते रहे। आज से लगभग 4 माह पहले तक ही जिले के अलग-अलग थानों में उज्जैन के लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ लगभग 100 मामले दर्ज हो गए थे। इसके बाद भी लगातार ठगी की शिकायतें ठगाए लोग करते रहे। इनमें चिटफंड कंपनियों के सहारे ठगों ने आपदा को अवसर बनाते हुए पिछले साल 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक की अवधि में उज्जैन जिले के शहरी तथा देहात क्षेत्र के दर्जनों लोग कई चिटफंड कंपनियों के माध्यम से शातिर ठगों ने उज्जैन जिले के कई लोगों से धोखाधड़ी कर एक करोड़ से ज्यादा की राशि हड़प ली थी।



इसकी शिकायतें शहरी व देहात मिलाकर कुल 32 थानों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों लोगों द्वारा की गई दर्जनों शिकायतों थाने में दर्ज की गई लेकिन कराए कुल दर्ज शिकायतों में से 50 प्रकरणों में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया था और यह मामले अभी भी लंबित चल रहे हैं। कई चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों की थानों में शिकायत पर पुलिस ने शातिर ठगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत दर्ज किए थे। इधर पिछले 6 महीने में चिटफंड कंपनियों के अलावा अब व्यापारियों को ठगने के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में हर दूसरे दिन जिले के किसी न किसी थाने में धोखाधड़ी की शिकायतें लेकर लोग पहुँच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व नीलगंगा थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक हल्दी व्यापारी से राजस्थान के दो ठगोरों के द्वारा 9 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया था। इसमें राजस्थान के ठगोरे व्यापारियों ने उज्जैन के व्यवसायी को 5 टन हल्दी का आर्डर दिया था और बाद में भुगतान नहीं किया। इसके पहले खाराकुआ थाने में भी व्यापारी ने अपने साथ हुई 15 लाख की ठगी को लेकर गुजरात के एक धोखेबाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीने से ठगोरे अब व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। अभी भी लगातार शिकायतें आ रही है और इन्हें मिलाकर अब तक जिले में सवा करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले दर्ज हो गए हैं। ठगी करने वाले शातिरों में किसी ने ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया के जरिये लोगों को ठगा है तो किसी ने पुलिस या अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के दोस्त या रिश्तेदार बताकर सोशल मीडिया के जरिये अन्य लोगों को हजारों लाखों की चपत लगाई है। पिछले दिनों शादी के नाम पर भी जिले के कई लोगों को शातिर महिलाओं ने ठगा था। अभी भी इस तरह के कई मामले अनसुलझे हैं जिन्हें पुलिस हल करने का प्रयास कर रही है।

Share:

चैकिंग से घबराए ऑटो चालक सांसद निवास पहुँचे

Sun Dec 12 , 2021
वहाँ भी जवाब मिला ऑटो चलाना है तो कागजात पूरे रखने होंगे-जारी रहेगी चैकिंग उज्जैन। आरटीओ द्वारा पिछले एक हफ्ते से लगातार शहर में अवैध रूप से चल रहे ऑटो की धरपकड़ की जा रही है। इससे आधे अधूरे कागजों के साथ ऑटो चला रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कल दोपहर में कार्रवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved