मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में एक कंपनी (Company) के नाम पर फर्जी आईडी (fake ID) बनाकर लोगों से धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। मामले के खुलासे के बाद पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने निजी फार्मा कंपनी की फर्जी वेबसाइट और ईमेल आईडी बनाई और उसके नाम पर लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए।
आरोपी लोगों को कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के बदले पैसों की मांग करता था। इन पैसों के बदले लोगों को कंपनी के नाम, इसके सीईओ और संस्थापक की तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल करने की पेशकश की जाती थी। ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। कंपनी प्रबंधन को इस धोखाधड़ी के बारे में उस वक्त पता चला जब आरोपी ने कंपनी के ही एक कर्मचारी को संदेश भेजकर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का ऑफर दिया।
कंपनी के कर्मचारी ने इसकी शिकायत कंपनी प्रबंधन से की और उसके बाद कंपनी ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved