• img-fluid

    Franklin Templeton ने यूनिट धारकों को लौटाए करोड़ों रुपये, कहा- हमारा उद्देश्य निवेशकों की रक्षा करना

  • June 19, 2021

     

    मुंबई । फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) ने कहा है कि 23 अप्रैल, 2020 तक छह बंद ऋण योजनाओं ने यूनिट धारकों (unit holders) को 17,777.59 करोड़ रुपये लौटाए हैं, जो प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) का 71 प्रतिशत है. फंड हाउस ने एक बयान में कहा कि वितरण के लिए उपलब्ध नकदी 15 जून, 2021 तक 580 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा फ्रैंकलिन टेम्पलटन (Franklin Templeton) के ट्रस्टी ने अप्रैल 2020 में हमारी छह ऋण योजनाओं को बंद करने का फैसला किया था. यह कठिन निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि कोविड -19 (Covid19) के गंभीर प्रभाव के कारण बाजार तरल हो गए थे. इस निर्णय का एकमात्र उद्देश्य हमारे निवेशकों के लिए मूल्य की रक्षा करना था.

    समापन के तहत छह योजनाओं में फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड, क्रेडिट रिस्क फंड और डायनेमिक एक्रुअल फंड शामिल हैं. 7 जून से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को 3,205.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. इससे पहले फंड हाउस ने तीन चरणों में संबंधित निवेशकों के बीच 14,572.34 करोड़ रुपये बांटे थे.


    बंद होने वाली 6 म्यूचुअल फंड स्कीम

    • फ्रेंकलिन इंडिया टेम्पलटन क्रेडिट रिस्क फंड (Franklin Credit Risk Fund)
    • फ्रेंकलिन इंडिया टेम्पलटन डायनामिक एक्यूरियल फंड (Franklin Dynamic Accrual Fund)
    • फ्रेंकलिन इंडिया टेम्पलटन लो ड्यूरेशन फंड (Franklin India Low Duration Fund)
    • फ्रेंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट बॉन्ड फंड (Franklin Ultra Short Bond Fund)
    • फ्रेंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट टर्म इनकम प्लान (Franklin Short Term Income Plan)
    • फ्रेंकलिन इंडिया टेम्पलटन इनकम अपॉरच्यूनिटी फंड (Franklin Income Opportunities Fund)

    बता दें कि पिछले साल फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin India Templeton Mutual Fund Latest Update) ने अपनी डेट स्कीम्स (Debt Schemes) में से 6 स्कीम को बंद करने का निर्णय लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 6 स्कीम की एसेट वैल्यू 25,856 करोड़ रुपये थी.

    Share:

    नई फिल्मों पर विश्वास नहीं रखने पर भी 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मिल्खा सिंह ने कैसे भरी हामी, दिलचस्प है कहानी

    Sat Jun 19 , 2021
      नई दिल्ली। मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की बेटी सोनिया सांवलका ने अपने पिता के जीवन पर रेस ऑफ माई लाइफ नाम से किताब लिखी, जो साल 2013 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब के प्रकाशित होने के बाद फिल्म निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Producer Rakeysh Om Prakash Mehra) ने उनके जीवन पर फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved